
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए खुशी की खबर आई है। फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत आने वाले हैं। केरल सरकार ने पुष्टि की है कि अर्जेंटीना की टीम अगले साल राज्य में एक इंटरनेशनल फुटबॉल मैच खेलने आएगी। हालांकि, अर्जेंटीना का मुकाबला किस टीम से होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई। यह मुकाबला अगले साल जून या जुलाई में होने की उम्मीद है।
2011 में हुआ मेसी का पहला भारत दौरा
फुलबॉल दुनिया का सबसे मशहूर स्पोर्ट है, जिसके अरबों दीवाने फैंस हैं। भारत में भी इस खेल के चाहने वाले करोड़ों हैं। जब भी कोई फुटबॉल का बड़ा सितारा भारत में फुटबॉल मैच खेलने आता है, तो स्टेडियम खचाखच भर जाता है। मौजूदा वर्ल्ड फुटबॉल में लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ओहदा सबसे बड़ा माना जाता है। ऐसे में इन दोनों में से कोई खिलाड़ी अरसे बाद भारत आए, तो फैंस उन्हें खेलते देखने और मिलने के लिए कितने उत्साहित होंगे।
साल 2011 में मेसी ने पहली बार भारत का दौरा किया था। उस समय अर्जेंटीना और वेनेज़ुएला के बीच कोलकाता में एक इंटरनेशनल मैच खेला गया था। यह एक फ्रेंडली मैच था। इस मैच में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। मेसी को देखने के लिए कोलकाता में फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसके चलते पुलिस को व्यवस्था संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी थी।
केरल में होगा इंटरनेशनल मैच
केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने घोषणा की है कि अर्जेंटीना की टीम राज्य में एक हाई प्रोफाइल फुटबॉल मैच खेलेगी। इस टीम में मेसी भी शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा दी जाएगी। खेल मंत्री ने भरोसा जताया कि केरल इस ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
मौजूदा चैंपियन है अर्जेंटीना
अर्जेंटीना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है। टीम ने 2022 के फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। मेसी इस मैच के हीरो थे और कप्तान भी। इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप जीते थे।
ये भी पढ़ें- जगद्गुरु रामभद्राचार्य की बिगड़ी तबियत, सांस लेने में तकलीफ, देहरादून के अस्पताल में भर्ती