
मुरैना में भीषण सड़क हादसा हो गया। बोलेरो को पहले आगे और फिर पीछे से डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा नूराबाद थाना इलाके में एनएच-44 पर मंगलवार देर रात हुआ।
#ग्वालियर: बोलेरो और टैंकर की टक्कर में 4 लोगों की मौत, चार लोग बुरी तरह से घायल,नूराबाद थाने के अंतर्गत घुरैया होटल के पास हाईवे में देर रात की घटना की घटना, घायलों को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया।#RoadAccident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/l0RdFB4I59
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 2, 2022
ग्वालियर से गांव लौट रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, वित्तोली गांव के कुछ लोग बोलेरो से मंगलवार देर रात ग्वालियर से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान बोलेरो नूराबाद के पास पहुंची तो सामने से गिट्टी से भरा डंपर आ गया और दोनों आमने-सामने से भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीन लोगों की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई।

हादसे में इनकी हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही नूराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा। अभी तीन का उपचार ग्वालियर में चल रहा है। मरने वालों में रामपत पुत्र मुरली (55), देवेंद्र पुत्र निहाल सिंह (45), भारत पुत्र केदार सिंह (40), केशव पुत्र आशाराम सिंह (42), विद्याराम पुत्र रघुवर सिंह (43) शामिल है। सभी वित्तोली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वित्तोली गांव में शोक
एक साथ गांव के 5 लोगों की मौत से वित्तोली गांव में शोक की लहर छा गई। मृतकों के शव नूराबाद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखे। पीएम के बाद शवों को स्वजनों को सौंपा जाएगा।
सीएम ने मुरैना हादसे पर जताया दुख
ये भी पढ़ें: उज्जैन में हादसा : पुल की रेलिंग तोड़कर चंबल नदी में गिरा ट्रक, एक की मौत, दूसरे के दबे होने की आशंका