अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस ने PM मोदी से फोन पर की बात, जानें हिंदुओं की सुरक्षा पर क्या कहा ?

ढाका। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद पहली बार नए मुखिया मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा की। मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी को भरोसा दिलाया। इस बारे में पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- बांग्लादेश सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से फोन पर बात कर एक दूसरे से मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

पीएम मोदी ने क्या कहा ?

बांग्लादेश सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से फोन पर बात कर एक दूसरे से मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों के बचाव और सुरक्षा का आश्वासन दिया है। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत का समर्थन दोहराया। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के गठन की भारत के साथ यह पहली शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हुई है।

इसके पहले, मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की राजधानी ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर गए थे और वहां के हिंदुओं से संपर्क किया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद हुई हालिया हिंसा के दौरान अल्पसंख्यकों पर हमला करने वालों को दंडित करने का वादा किया था।

पहले भी चिंता जता चुके हैं पीएम मोदी

दरअसल, पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से भाषण के दौरान बांग्लादेशी हिंदुओं का जिक्र करते हुए चिंता जताई थी। मोहम्मद यूनुस के अंतरिम सरकार के प्रमुख चुने जाने पर भी मोदी ने बधाई संदेश में इसका जिक्र किया था। बांग्लादेश में भड़की हिंसा को लेकर भारत की मांग है कि वहां के हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्कों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

ये भी पढ़ें- उदयपुर में 2 छात्रों के झगड़े के बाद बवाल, कार में लगाई आग, शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़-पथराव, धारा 144 लागू

संबंधित खबरें...

Back to top button