
इंदौर। इंदौर के हाईकर्ट के एडवोकेट के साथ इंदौर के पास बड़वानी के राजपुरा में एक केस की पैरवी के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में राजपुरा पुलिस द्वारा एक वकील व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी हेमचंद पिता जगन्नाथ बनवाड़े निवासी मुरई मोहल्ला की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है।
जानें पूरा मामला
फरियादी हेमचंद ने बताया कि वह हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। 14 फरवरी को अपने पक्षकार रामनाथ के केस की पैरवी के लिए वह राजपुर न्यायालय गए हुए थे। फरियादी वकील ने ताराचंद कुशवाह निवासी राजपुरा के खिलाफ एक केस लगाया था। हेमचंद द्वारा राजपुर न्यायालय से निवेदन किया कि वकील भूपेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा बार-बार तारीखें बढ़ा देने से उन्हें इंदौर से आने-जाने में परेशानी होती है। क्योंकि, वकील के स्वास्थ्य की समस्या बनी रहती है।
फरियादी वकील ने राजपुर न्यायालय में बहस सुनने की प्रार्थना की थी। राजपुर न्यायालय के मजिस्ट्रेट जब उनकी बहस सुनने लगे तो आरोपी वकील भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने फरियादी वकील के साथ बहस शुरू कर दी और जैसे ही बाहर निकले तो उनके साथ मारपीट भी की। इस मामले में आरोपी वकील भूपेंद्र सिंह और ताराचंद पुष्पा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)