
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में दो छात्र संगठनों के बीच गुरुवार को भिड़ंत हो गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और मध्यप्रदेश स्टूडेंट यूनियन छात्र संगठन (एमपीएसयू) के बीच जमकर विवाद हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट
बता दें कि एक ही दिन दोनों छात्र संगठन अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय आए हुए थे। छात्र परीक्षा की री-वैल्यूएशन की मांग को लेकर परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान दो छात्र संगठनों का आमना-सामना हो गया। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और एक-दूसरे पर लात घूंसे चलाना शुरू कर दिया। कुछ छात्रों ने बेल्ट से भी हमला कर दिया, जिससे वहां मौजूद अन्य छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। बाद में मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया।
छात्रों को खदेड़ने के लिए किया लाठीचार्ज
इस घटना की सूचना जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को मिली, जिसके बाद तकरीबन आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल ने बताया कि सभी छात्र यूनिवर्सिटी से जा चुके हैं और हालात अब सामान्य हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: MP करेगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की मेजबानी, 7 हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग; इन शहरों में होंगे आयोजन