
हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhle) का निधन हो गया है। बता दें कि विक्रम गोखले पिछले कुछ दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे। अभिनेता की तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर पर थे।
विक्रम गोखले के निधन की पहले फैली थी अफवाह
विक्रम गोखले के निधन की हाल ही में अफवाह भी फैली थी। जिसके बाद तमाम सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया था। बाद में उनकी बेटी ने इन सारी खबरों को महज एक अफवाह बताते हुए कहा था कि, एक्टर की हालत नाजुक है और वो वेंटिलेटर पर हैं। जिसके बाद आज एक्टर ने अंतिम सांस ली।
विक्रम गोखले की जर्नी
- विक्रम गोखले ने 26 साल की उम्र में साल 1971 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन संग थी, जिसका नाम परवाना था।
- अभिनेता ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय के एक सख्त और पारंपरिक पिता की भूमिका निभाई थी।
- गोखले ने 1989 की फिल्म ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’ में सलीम के पिता और 2019 के ‘मिशन मंगल’ में इसरो के निदेशक की भूमिका निभाई।
- अभिनेता ने अमिताभ बच्चन के साथ अग्निपथ (1990) और खुदा गवाह (1992) में भी स्क्रीन शेयर की।
उनकी अन्य प्रमुख फिल्मों में ‘भूल भुलैया’, ‘ट्रैफिक’, ‘हिचकी’ और ‘अब तक छप्पन’ शामिल हैं। उनकी मराठी फिल्मों में ‘आमी बोलातो मराठी’, ‘लपंडाव’, ‘कलात नकलत’, ‘गोदावरी’, ‘एबी आनी सीडी’, ‘प्रवास’ और ‘नटसम्राट’ शामिल हैं। उन्होंने मराठी फिल्म ‘आघाट’ में अभिनय और निर्देशन भी किया।
टीवी में भी निभाईं महम भूमिकाएं
एक्टर विक्रम गोखले ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है। उन्होंने ‘उड़ान’, ‘इंद्रधनुष’, ‘क्षितिज ये नहीं’, ‘संजीवनी’, ‘जीवन साथी’, ‘सिंहासन’, ‘मेरा नाम करेगी रोशन’, ‘शिव महापुराण’ और ‘अवरोध:’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया है।
संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से नवाजा गया था
2011 में विक्रम गोखले को थिएटर में काम करने के लिए संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 2013 में उन्हें मराठी फिल्म ‘अनुमति’ के लिए 60वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया था।
मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…