जबलपुरमध्य प्रदेश

Umaria News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक 60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला शुक्रवार को उमरिया जिले के चंदिया तहसील से सामने आया है। यहां चंदिया में पदस्थ राजस्व निरीक्षक लालमणि प्रजापति को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि राजस्व निरीक्षक ने नामांतरण और सीमांकन के एवज में शेख करिमुल्ला से रुपयों की मांग की थी।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, चंदिया तहसील निवासी आवेदक शेख करिमुल्ला (61 वर्षीय) ने राजस्व निरीक्षक के रिश्वत मांगने की शिकायत एसपी लोकायुक्त रीवा से की थी। उसने बताया था कि वह उमरिया जिले के चंदिया थाना इलाके के ग्राम चंदिया में रहता है। शेख करिमुल्ला ने बताया कि उसे अपनी बहू की जमीन का नामांतरण और सीमांकन कराने के काम के सिलसिले में राजस्व निरीक्षक लालमणि प्रजापति (54 वर्षीय) से मिला था। राजस्व निरीक्षक ने काम के बदले 60 हजार रुपए मांगे थे।

चंदिया में पदस्थ राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते पकड़ाया।

जिसेक बाद रीवा लोकायुक्त ने शिकायत की जांच करने के बाद उसे सही पाया और आरोपी को पकड़ने के लिए जाल तैयार किया। डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय दल को भेजा गया। फरियादी को रुपये लेकर आरोपी के बताए स्थान पर भेजा। शासकीय आवास तहलील कॉलोनी में जब फरियादी ने राजस्व निरीक्षक लालमणि प्रजापति को रुपए दिए, वैसे ही टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें- झाबुआ में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते चौकी प्रभारी पकड़ाया

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button