
प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है, बस आवश्यकता होती है उसे एक ऐसा मंच प्रदान करने की जिसमें वह अपनी छुपी हुई प्रतिभा को ज्यादा से ज्यादा निखार सके। इसी उद्देश्य को लेकर ग्रीष्मकालीन अवकाश के तहत पीपुल्स पब्लिक स्कूल ने रीगल ट्रेजर्ड प्रीमियम, मिनाल रेसीडेंसी, पीपुल्स मॉल एवं अन्य स्थानों पर मनोरंजन से भरपूर गतिविधियां रेडियो मिर्ची के साथ मिलकर आयोजित कीं।
इन गतिविधियों में एकल नृत्य, समूह नृत्य, चित्रकला, टैलेंट हंट, मिमिक्री, पासिंग द पार्सल, चेयर रेस, ट्रेजर हंट एवं कई फन एक्टिविटीज शामिल थीं। इन सब गतिविधियों में बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ आकर बढ़- चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन सभी स्थानों से लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। आरजे आकाश ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। इन अवसरों पर स्कूल की प्रिंसिपल आशु वाधवा एवं कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, डीन करिश्मा शाह खन्ना भी मौजूद रहीं।
कैम्ब्रिज करिकुलम की दी जानकारी
इस मौके पर विश्व स्तरीय कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के पाठ्यक्रम के विषय में अभिभावकों को विस्तार से समझाया और उसकी विशेषताओं से अवगत कराया गया। प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु पीपुल्स पब्लिक स्कूल में मितेश राठी क्लासेस की गणित एवं विज्ञान कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया गया है जिससे छात्र स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करके श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर सकें।