राष्ट्रीय

Maharashtra Political Crisis Update: शिंदे गुट के 15 विधायकों की बढ़ाई गई सुरक्षा, केंद्र ने दी ‘Y+’ सिक्योरिटी

महाराष्ट्र में सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा भी सक्रिय हो गई है। उधर, शिंदे गुट ने नई पार्टी शिवसेना बालासाहेब का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने Y प्लस सुरक्षा दी है। विधायकों के घरों और दफ्तरों पर शिवसैनिकों के हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं अयोग्यता का नोटिस पा चुके 16 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है।

शिवसेना के 15 बागी विधायकों को  ‘Y+’ श्रेणी सुरक्षा

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच गृह मंत्रालय ने शिवसेना के बागी 15 विधायकों की सुरक्षा बढ़ाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 विधायकों को  ‘Y+’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागी विधायक रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनावंकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर, संदीपन भुमारे को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

उद्धव के समर्थन में लगे पोस्टरों पर पोती गई कालिख

महाराष्ट्र के ठाणे में एकनाथ शिंदे गुट के समर्थक भी सड़क पर उतर आए हैं। शिंदे समर्थकों ने रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए पोस्टरों पर कालिख पोत दी।

संजय राउत ने ट्वीट कर कही ये बात

शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा- कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में। इससे पहले भी राउत निशाना साधते हुए कह चुके हैं कि, शिंदे और 40 विधायकों की बगावत का मतलब भूकंप नहीं है। ऐसे कई भूकंप के झटकों से गुजरने के बावजूद शिवसेना का अस्तित्व बरकरार रहा है। इस ड्रामे के असली सूत्रधार भाजपा के निर्देशक हैं।

महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे में भाजपा की एंट्री!

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामा में भाजपा की एंट्री हो गई है। शनिवार देर शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे की मुलाकात हुई है। अब खबर है कि शनिवार देर रात असम के मंत्री अशोक सिंघल भी शिवसेना के बागी विधायकों से मिलने गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे। इन सबके बीच असली शिवसेना को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। शिंदे गुट की ओर से बालासाहेब के नाम पर अगल पार्टी का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच सकता है।

एकनाथ शिंदे ने बुलाई विधायकों की मीटिंग

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों की आज दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

उद्धव की पत्नी ने संभाला मोर्चा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी मैदान में उतर चुकी हैं। वह बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क कर रही हैं। इस दौरान वे उन्हें अपने पतियों से बात करने के लिए मनाने की कोशिश करने को कह रही हैं। उधर, सीएम उद्धव ठाकरे भी बागी विधायकों को मैसेज भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि बागी विधायक उद्धव ठाकरे के मैसेज के रिप्लाई में बस इतना कर रहे हैं कि वे शिवसेना के साथ हैं।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis Update: बागी विधायकों से नाराज शिवसैनिक सड़क पर उतरे, शिंदे कैंप ने बनाया नया दल; ये होगा नाम

मंगलवार से शुरू हुआ था बागियों का सिलसिला

दरअसल, महाराष्ट्र में विधानपरिषद चुनाव के बाद मंगलवार से शिवसेना में बगावत के सुर फूटने शुरू हो गए थे। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कई विधायक सूरत पहुंचे थे फिर वे असम के गुवाहाटी पहुंचे। इसके बाद से लगातार एक-एक करके शिवसेना के विधायक गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। शिंदे गुट का दावा है कि उनके समर्थन में 38 विधायक हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button