
सुपरहिट फिल्म लगान के असिस्टेंट डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने फिल्म को बनाने में आने वाली मुश्किलों के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि ‘शूटिंग के दौरान डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को स्लिप डिस्क हो गया था, जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। इतना ही नहीं, उन्होंने हॉस्पिटल से फिल्म को डायरेक्ट किया।’ साथ ही उन्होंने सेट पर होने वाली मस्ती और मजाक के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि शूट के दौरान एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी नहीं था।
हमें पूरा एक सीन काटना पड़ा था- अपूर्व
अपूर्व लखिया ने बताया कि फिल्म ‘लगान की शूटिंग के दौरान हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक पूरा सीन तो काटना ही पड़ा, जिसमें रात के समय क्रिकेट मैच दिखाया जाना था। उस दौरान लोग मशाल लेकर खड़े थे, वे नंगे पांव थे और सिर्फ धोती-बनियान पहने हुए थे।’ अपूर्व ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह याद है कि एक्टर्स को कितनी कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा था। लेकिन उनकी मेहनत और लगन की वजह से ही ‘लगान’ जैसी शानदार फिल्म बन पाई।
शूटिंग के दौरान बोर होते थे आमिर खान
अपूर्व ने बताया कि ‘शूटिंग के दौरान मनोरंजन के लिए कुछ भी नहीं था। जब आमिर खान बहुत बोर हो गए थे तब उन्होंने गुजरात के शतरंज चैंपियन को सेट पर बुला लिया था। ब्रेक टाइम में आमिर उन लोगों के साथ शतरंज खेलते थे। इसके साथ ताश खेलना हमारे लिए मनोरंजन का जरिया था।
ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी लगान
फिल्म लगान साल 2001 में रिलीज हुई थी। इसमें आमिर खान ने भुवन नाम के शख्स का रोल निभाया था। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। इसे बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन अधिक लेंथ की वजह से फिल्म को अवॉर्ड नहीं मिला।
आमिर के साथ फिल्म में ग्रेसी सिंह, यशपाल शर्मा, रघुबीर यादव, और अन्य एक्टर्स भी मौजूद थे।