
भोपाल। मध्य प्रदेश में 10 जून यानी कि आज से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के माध्यम से पात्र महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए महीने की राशि जमा होना शुरू हो जाएगी। इस दौरान सीएम शिवराज शाम को प्रदेश भर की महिलाओं से संवाद करेंगे। इसके पहले सीएम शिवराज ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज का दिन उनके स्वयं के लिए और प्रदेश भर की महिलाओं के लिए बहुत अहम है। आज शाम को पात्र महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए महीने डाले जाएंगे। इसके बाद फिर हर महीने की 10 तारीख को ये राशि उनके खाते में आएगी।
सीएम ने आगे कहा कि उन्हें अपनी लाड़ली बहनों से संवाद भी करना है। इसके लिए वे शाम को छह बजे जबलपुर में प्रत्यक्ष रूप से और समूचे प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं के माध्यम से और शहर में वार्ड कार्यालयों के माध्यम से महिलाओं से वर्चुअली बात करेंगे। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश में लगभग सवा करोड़ महिलाएं लाभान्वित होंगी।
आज मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा खुशी का दिन : सीएम
सीएम शिवराज ने शनिवार सुबह ट्वीट के माध्यम से वीडियो जारी कर कहा कि मेरी बहनों, आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा खुशी का दिन है। मैं आज लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए आपके खाते में डालूंगा। साथ ही सायं 6 बजे जबलपुर में आपसे प्रत्यक्ष रूप से और पूरे प्रदेश में वर्चुअल रूप से आपसे अपने दिल की बात करूंगा। आपकी खुशी, मेरा जीवन है।
मेरी बहनों, आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा खुशी का दिन है।
मैं आज लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए आपके खाते में डालूंगा। साथ ही सायं 6 बजे जबलपुर में आपसे प्रत्यक्ष रूप से और पूरे प्रदेश में वर्चुअल रूप से आपसे अपने दिल की बात करूंगा।
आपकी खुशी, मेरा जीवन है। pic.twitter.com/JbMwOotH3f
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2023
एक करोड़ 25 लाख महिलाएं होंगी लाभान्वित
सीएम शिवराज ने बीते दिन मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीसी द्वारा जबलपुर में हो रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इसके पहले सीएम शिवराज ने ट्वीट में कहा कि बहनों का बेहतर कल, शिवराज सरकार का संकल्प है। 10 जून से लाड़ली बहनों के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपए आएंगे। उन्होंने कहा कि इससे एक करोड़ 25 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।
‘लाड़ली बहना सेना’ करेगी मॉनिटरिंग
10 जून को बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे। बहनें अगले दिन यानी कि 11 जून को इस राशि को बैंक से निकालकर खर्च कर सकेंगी। सीएम शिवराज ने कहा, ‘महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं की मैदानी स्तर पर निगरानी के लिए हर गांव में ‘लाड़ली बहना सेना’ भी बनाई जा रही है। बहनें बेहिचक योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली गड़बड़ियों की जानकारी मुझे दें। मैं गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं।
ग्राम पंचायतों में विशेष आयोजन
नगरीय क्षेत्रों में डीजे बजाया जाएगा तो वहीं महिलाएं घर से व्यंजन बनाकर लाएंगी और मिल-बैठकर खाएंगी। उधर, विदिशा जिले में लाड़ली बहनों के पैर पखारे जाएंगे, साथ ही टीकमगढ़ में बहनों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल दिए गए हैं। गुरुवार को प्रदेशभर में लाड़ली बहनों के लिए ग्राम पंचायतों ने विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया।