क्रिकेटखेल

IPL Media Rights Update : पहले ही दिन की बोली पहुंची 42 हजार करोड़ के पार, इस तारीख को हो सकती है विजेता की घोषणा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले पांच साल (2023 से 2027) के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी प्रक्रिया रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ही दिन टीवी और डिजिटल अधिकार के लिए बोली 42 हजार करोड़ को पार कर चुकी है। वहीं, आईपीएल के मैच की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।

कब होगी विजेता की घोषणा ?

सोमवार को नीलामी की प्रक्रिया का पहला दिन था। शाम 6 बजे के बाद नीलामी को रोक दिया गया। बता दें कि अब मंगलवार सुबह 11 बजे फिर से प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही राइट्स जीतने वाली कंपनी के नाम की घोषणा 13 जून को हो सकती है।

7 कंपनियां ले रही हैं नीलामी में हिस्सा

आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी प्रक्रिया में सात कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इनमें वायाकॉम 18, डिजनी प्लस हॉटस्टर, सोनी, जी ग्रुप, सुपर सपोर्ट, टाइम्स इंटरनेट और फन एशिया शामिल हैं। माना जा रहा है कि वायाकॉम 18, डिजनी प्लस हॉटस्टर, सोनी, जी ग्रुप में ही आईपीएल के मीडिया राइट्स को लेकर कड़ी टक्कर है।

मीडिया राइट्स पर रिलायंस की नजर

रिलायंस की कंपनी वायाकॉम 18 की नजर हर हाल में आईपीएल के मीडिया राइट्स हासिल करने पर है। बता दें कि वायाकॉम 18 द्वारा जी ग्रुप, सोनी और स्टार इंडिया पर प्रेशर बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वायाकॉम फ्यूचर प्लान को लेकर आईपीएल के मीडिया राइट्स हासिल करना चाहता है।

4 अलग-अलग पैकेज के लिए बोली

  • पैकेज ए – 49 करोड़ रुपए प्रति मैच
  • पैकेज बी – 33 करोड़ रुपए प्रति मैच
  • पैकेज सी – 11 करोड़ रुपए प्रति मैच
  • पैकेज डी – 3 करोड़ रुपए प्रति मैच

BCCI की होगी भारी कमाई

आईपीएल की नीलामी से इस बार बीसीसीआई को भारी कमाई होने की उम्मीद है। बता दें कि पिछली बार आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी से बीसीसीआई को करीब 17 हजार करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। लेकिन अब 10 टीमें होने की वजह से आईपीएल का ब्रांड और बड़ा हो गया है। इसके अलावा मैचों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई को नीलामी से 55 से 60 हजार करोड़ रुपए की कमाई हो सकती है।

खेल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button