
मुंबई(अमिताभ बुधौलिया).बॉलीवुड के चर्चित अभिनेताओं में शुमार विक्की कौशल(Vicky Kaushal Birth Day) 16 मई को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके पिता और ख्यात एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने peoplesupdate.com के जरिये अपने अंदाज में बर्थ-डे विश किया। शाम कौशल इस समय मोहाली(चंडीगढ़) जबकि विक्की मुंबई में फिल्म शूट कर रहे हैं।
Vicky Kaushal Birthday Special:शाम कौशल ने फोन पर किया बर्थ-डे विश
शाम कौशल ने टेलिफोनिक बातचीत में कहा-“मैं इस समय चंडीगढ़ के पास मोहाली में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आया हुआ हूं। रात में आपस में सबने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विक्की को बर्थ-डे विश किया। आजकल तो ये ईजी हो गया है। जो; जहां-जहां भी हैं…सबने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विक्की का बर्थ-डे सेलिब्रेट किया।”
बता दें कि शाम कौशल बॉलीवुड में ऐसे अकेले एक्शन डायरेक्टर हैं, जिन्हें अपने करियर में 5 फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं। उन्होंने कहा-“भगवान अगर बच्चों के बर्थ-डे पर काम देता है, तो that’s a biggest celebration(यह सबसे बड़ा उत्सव है)।”
शाम कौशल ने 80 के दशक में बतौर स्टंटमैन अपना करियर शुरू किया था। 1990 में मलयालम फिल्म ‘इंद्रजालम’ से बतौर एक्शन डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। शाम गैंग्स ऑफ वासेपुर, बाजीराव मस्तानी, दंगल, पद्मावत और गदर-2 जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा स्लमडॉग मिलेनियर और मिशन इम्पॉसिबल जैसी हॉलीवुड फिल्मों में एक्शन डायरेक्शन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
शाम और विक्की कौशल का रिलेशन: पंजाब में शूटिंग कर रहे शाम कौशल
शाम बताते हैं कि वे मोहाली में एक पंजाबी फिल्म के लिए आए हैं। उनके मुताबिक, साल में एक पंजाबी फिल्म वे अवश्य करते हैं। दरअसल, शाम पंजाब से हैं, इसलिए वे पंजाबी फिल्मों के प्रति विशेष लगाव रखते हैं। शाम ने कहा-“मैं पंजाब से बिलांग करता हूं, तो मेरे को अच्छा लगता है।”
शाम कौशल बेटे विक्की और अपने रिश्ते को लेकर खुशी जाहिर करते हैं-“एक पिता के तौर पर मैं बहुत खुश हूं। भगवान का शुक्रिया कि मुझे इतना अच्छा बेटा मिला। बस भगवान उसे कामयाबी दे। यही दुआएं हैं।”
विक्की कौशल और उनकी फैमिली
शाम कौशल इसी रिपोर्टर को पहले बता चुके हैं कि घर में जब भी किसी का जन्मदिन होता है,तो उस दिन मीठे चावल बनते हैं। शाम कौशल के मुताबिक, ऐसा उनके पैरेंट्स के जमाने से होता चला आ रहा है। यानी पंजाब में रहते हुए गांव से ऐसा होता आ रहा है।
फिल्म दुनिया से जुड़े वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं