
सागर। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। मंगलवार देर रात मां और उसकी दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों के शव पुलिस कंट्रोल रूम से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक तीन मंजिला मकान में मिले हैं। पति के घर पहुंचने पर उसने खून से लथपथ शव घर में पड़े देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पति ने पुलिस को दी सूचना
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेपाल पैलेस विशेष पटेल ने रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में उसकी पत्नी वंदना पटेल (32), बड़ी बेटी अवंति (8) और छोटी बेटी अन्विका (3) के शव मकान में पड़े हैं, किसी ने हत्या कर दी है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल की जांच की। विशेष पटेल ने पुलिस को बताया, वह रात करीब 10.30 बजे घर पहुंचा, दरवाजे खुले थे। अंदर जाकर देखा तो चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। पत्नी और बड़ी बेटी की लाश किचन में पड़ी थी। बेडरूम में छोटी बेटी का शव था। तीनों के सिर से खून बह रहा था। ऐसा लग रहा था कि हमलावर ने धारदार हथियार और पेंचकश से वार किए हैं।

पुलिस ने पीएम के लिए भेज शव
मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने जाकर जांच पड़ताल की। बुधवार सुबह पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मकान में महिला, दो बेटियों और पति के अलावा उसकी सास भी रहती थी। सास घटना के समय अपनी बेटी की ससुराल में थी। वहीं देवर दमोह में सरकारी नौकरी करता है। मृतका का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर है।
तीन मंजिला मकान में किराएदार भी रहते
तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर परिवार और बाकी ऊपर की दो मंजिल पर किराएदार रहते हैं। किरायेदारों के मुताबिक उन्होंने रात में किसी तरह की चीखने-पुकारने की आवाज नहीं सुनी। हत्या की खबर मिलते ही आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके मौके पर पहुंचे। मकान के अंदर वंदना और अवंतिका का शव किचन और अन्विका की लाश बेडरूम में पलंग के नीचे पड़ी थी। तीनों के सिर से खून बह रहा था। कमरे और किचन में काफी खून बिखरा था। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आईजी का कहना है कि कैसे और किसने हत्या की, यह अभी बताना संभव नहीं। रात 2.30 बजे तक पुलिस अधिकारी मौके पर जांच करते रहे।
ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide : वायनाड जा रहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती