ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

उमा भारती ने नई आबकारी नीति को बताया पूर्ण शराबबंदी, शिवराज का किया अभिनंदन

भोपाल। मध्य प्रदेश की नई आबकारी नीति के लिए शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का अभिनंदन किया। राजधानी के रवीन्द्र भवन में माता-बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उमा भारती ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का शाल ओढ़ाकर और पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।

लोग बाहर पी नहीं सकते और घर ले नहीं जा सकते : उमा

इस मौके पर उमा भारती ने कहा, मेरे आग्रह पर दोबारा समय दिया। मुख्यमंत्री ने मेरी कल्पना से ज्यादा दिया। तभी मैंने आबकारी नीति घोषित होने के समय धन्यवाद भी नहीं कह सकी। उन्होंने आगे कहा, शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति पूर्ण शराब बंदी है। आप शराबबंदी करते हैं तो लोग नकली शराब बनाते हैं। चोरी से यह बिकती है। शिवराज जी ने ऐसे प्रावधान बनाए हैं कि लोग बाहर पी नहीं सकते और घर ले नहीं जा सकते। इसका अच्छा परिणाम आएगा।

सीएम ने की उमा भारती की तारीफ

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा, आदरणीय दीदी उमा भारती जी को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने आपको झोंककर काम करते देखा है। गंगा की स्वच्छता तथा नशा मुक्ति एवं गौ रक्षा के लिए अविराम कार्य करती रहीं। मध्य प्रदेश में यदि 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उसकी नेतृत्वकर्ता, रणनीतिकार और घनघोर परिश्रम करने वाली दीदी उमा भारती ही थीं।

अहाता बंद होने से दुर्घटनाएं और दुराचार पर लगेगी लगाम : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा, उमा दीदी के चेहरे का तेज, वाणी का ओज अद्भुत है। व्यास पीठ पर बैठते ही सरस्वती उनके कंठ में विराजमान होती हैं। ईश्वर की कृपा और दीदी का आशीर्वाद ही है, जो मुझे सरकार चलाने के लिए आजतक धन का कभी अभाव महसूस नहीं हुआ। मन में बहनों के कल्याण का भाव आया और लाड़ली बहना योजना बना दिया। शराब के नशे में कई दुर्घटनाएं और दुराचार होते थे। अहाता बंद होने से इन पर लगाम लगेगी। यह समाज सुधार की दृष्टि से बहुत बड़ा कदम है।

उमा भारती ने सीएम से दोबारा मांगा था समय

25 फरवरी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। इसके बाद 27 फरवरी को सुबह करीब 10:00 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम उमा भारती के निवास पर पहुंचे थे। जहां उमा भारती ने आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया। साथ ही अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर सीएम का समय मांगा था।

उमा भारती ने ट्वीट कर सीएम शिवराज से मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने कहा- सीधी जिले की दुःखद घटना के चलते शिवराज जी के अनुरोध पर उनका अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया था। नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी के मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया एवं आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है, इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया। अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर शिवराज जी का समय मांगा है।

25 फरवरी को सीएम का अभिनंदन कार्यक्रम होना था

यह समारोह माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति के बैनर तले हो रहा था। माता-बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की अध्यक्ष उमा भारती ने बताया था कि मुख्यमंत्री सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे से अत्यधिक व्यथित हैं। सीएम शिवराज एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आग्रह पर नई आबकारी नीति लाने के लिए रविंद्र भवन में 25 फरवरी सुबह 11:30 बजे आयोजित मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button