
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोचिंग टीचर से परेशान एक पीएससी छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, टीचर द्वारा छात्रा को बदनाम करने की बात की जा रही थी। जिससे परेशान होकर छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पन्ना जिले की रहने वाली थी छात्रा
थाना प्रभारी शशीकांत चौरसिया के अनुसार, पन्ना जिले की रहने वाली 21 वर्षीय शैली सिंह राजपूत खंडवा रोड स्थित कृष्णोदय नगर पर किराये से रह कर पीएससी की तैयारी कर रही थी। वह अपनी सहेली के साथ किराए के कमरे में रहती थी। वह लंबे समय से सीएससी कोचिंग क्लास में पढ़ाई करने जा रही थी। जिसके बाद शनिवार रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोचिंग टीचर करता था परेशान : परिजन
आत्महत्या की जानकारी मिलते ही इंदौर पहुंचे परिजनों ने बताया कि, शैली को कोचिंग क्लास में पढ़ाने वाला अमन नाम का टीचर उसे परेशान कर रहा था। वह कोचिंग सेंटर में उसे बदनाम करने की बात कह रहा था। जिससे छात्रा लंबे समय से परेशान थी। कुछ दिन पहले ही उसने अपनी मां को इसके बारे में बताया था। जिसके बाद शनिवार देर रात शैली ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान के बाद अमन को गिरफ्तार कर लिया है।
फांसी लगाने से पहले डिलीट किया फोन का डाटा
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अमन से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, अमन द्वारा छात्रा को किस बात को लेकर बदनाम कर रहा था। आखिर ऐसी क्या बात थी कि, छात्रा ने परेशान होकर फांसी लगा ली। वहीं छात्रा का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है, लेकिन उसमें से डाटा पूरा डिलीट कर दिया गया था। पुलिस मोबाइल के डाटा को रिकवर करने की कोशिश कर रही है।