
भोपाल। एमपीपीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा-2022 (सेट) का जनवरी में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। परीक्षा 4 जून को होगी। इसके लिए सामान्य शुल्क 250 रुपए और 500 रुपए है। लेकिन एमपीपीएससी ने परीक्षा के करीब दो माह पहले तक फॉर्म भरने वालों के लिए लेट फीस 25 हजार रुपए रखी है। आवेदक इसका विरोध कर रहे हैं।
परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म 27 जनवरी से 26 फरवरी तक भरे जाने थे। 1 से 10 मार्च के बीच फर्स्ट राउंड में 3]000 रुपए लेट फीस के साथ फॉर्म भरा जा सकता था। सेकंड राउंड में 15 से 21 मार्च के बीच फॉर्म भरने का लेट फीस 25 हजार रुपए है। यह बात अभ्यर्थियों के गले नहीं उतर रही है। ज्ञात हो एमपीपीएससी की किसी अन्य परीक्षा में लेट फीस के साथ फॉर्म स्वीकार करने का प्रावधान नहीं है। यह सुविधा केवल सेट के लिए दी गई है। इसके पहले तक लेट फीस का एक ही राउंड रहता था और करीब 3000 रुपए लेट फीस रहती थी।
क्यों किया 25 हजार लेट फीस का प्रावधान
अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश अभ्यर्थी अंतिम तारीख का इंतजार करते हैं और फॉर्म भरने से वंचित हो जाते हैं। कई बार तारीख बढ़ाने की मांग भी होती है। उनके लिए फर्स्ट राउंड की लेट फीस का प्रावधान किया गया है। कुछ ऐसे भी आवेदक होते हैं, जो इन तारीखों के बाद फॉर्म भरने आते हैं। आयोग ने ऐसे आवेदकों के लिए सजा के बतौर 25 हजार लेट फीस का प्रावधान किया है।
इनका कहना है
यह परीक्षा बड़े स्तर पर होती है और इसमें प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थी भी शामिल होते हैं। इसके लिए कई प्रकार की तैयारियां करनी पड़ती हैं। सामान्य और पहले राउंड की लेट फीस के लिए लंबा समय दिया जाता है। इसके बाद जिसे ज्यादा आवश्यकता है, तो 25 हजार लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकता है। -डॉ. आर पंचभाई, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी, एपीपीएससी