भोपाल। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश का दौर अगले दो दिन थमा रहेगा। इसका कारण मानसूनी सिस्टम का कमजोर पड़ना है। देर शाम और रात को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
किन जिलों में है भारी बारिश का अलर्ट
झाबुआ, उज्जैन, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, आगर, मुरैना, श्योपुरकंला और भिंड में भारी बारिश होने की संभावना है।
हल्की बारिश :
विदिशा, सागर, बड़वानी, अशोक नगर, राजगढ़, भोपाल, इंदौर, चंबल के जिलों ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं बारिश होगी।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश (सागर, टीकमगढ़ और अशोक नगर) में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसी कारण बुंदेलखंड़ के जिलों और चंबल और भोपाल संभागों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार एक और सिस्टम बन रहा है जो हाल ही में हुई बारिश जैसी ही बारिश करा सकता है। नया सिस्टम 19-20 सितंबर तक बनेगा। अगर तीसरा सिस्टम भी अच्छी बारिश करता है तो प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा।