ताजा खबरव्यापार जगत

भारती एयरटेल और टाटा प्ले के डीटीएच बिजनेस का होगा मर्जर, एयरटेल के पास होगी अधिक हिस्सेदारी, आधिकारिक घोषणा जल्द

नई दिल्ली। भारती एयरटेल अपने डीटीएच बिजनेस, एयरटेल डिजिटल टीवी को टाटा प्ले के साथ मर्ज करने की तैयारी में है। अगर यह विलय पूरा होता है, तो 2016 में डिश टीवी और वीडियोकॉन डी2एच के मर्जर के बाद यह भारत के डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेक्टर का सबसे बड़ा मर्जर होगा।

हालांकि, न तो भारती एयरटेल और न ही टाटा संस ने इस पर आधिकारिक टिप्पणी की है, लेकिन सूत्रों के हवाले से संकेत मिले हैं कि इसकी घोषणा कुछ हफ्तों में हो सकती है। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पक्ष महीनों से इस डील पर बातचीत कर रहे हैं।

क्या होगी मर्जर की प्रक्रिया

यह मर्जर शेयरों की अदला-बदली (शेयर स्वैप) के जरिए होगा। अनुमान है कि मर्जर के बाद एयरटेल के पास नई कंपनी में 52-55% की बहुमत हिस्सेदारी होगी, जबकि टाटा प्ले के मौजूदा शेयरहोल्डर्स (जिनमें टाटा संस और वॉल्ट डिज्नी शामिल हैं) 45-48% हिस्सेदारी रखेंगे। यह एक नॉन-बाइंडिंग डील होगी, यानी यह समझौता कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं होगा।

नॉन-बाइंडिंग डील में कंपनियां सहमति से काम करती हैं, लेकिन शर्तों को पूरा करना जरूरी नहीं होता और कोई पक्ष इसे तोड़ भी सकता है, बिना कानूनी कार्रवाई के जोखिम के। इसके उलट, बाइंडिंग डील कानूनी रूप से बाध्यकारी होती है, जिसमें शर्तों का पालन अनिवार्य होता है और उल्लंघन पर कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं।

क्यों हो रहा मर्जर

यह मर्जर ऐसे समय में हो रहा है जब डीटीएच की लोकप्रियता घट रही है और लोग टीवी के बजाय ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग और लाइव प्लेटफॉर्म्स को तरजीह दे रहे हैं। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, डीटीएच यूजर्स की संख्या वित्त वर्ष 2021 में 7 करोड़ थी, जो वित्त वर्ष 2024 में घटकर 6 करोड़ रह गई है।

दोनों कंपनियों के कुल सब्सक्राइबर्स 3.5 करोड़

इस मर्जर से एयरटेल डिजिटल टीवी को टाटा प्ले के 1.9 करोड़ घरों और 50 लाख ब्रॉडबैंड ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी। दोनों कंपनियों के मौजूदा कंबाइंड सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.5 करोड़ है। मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी के पास दूरसंचार, ब्रॉडबैंड और डीटीएच सेवाओं को बंडल करने की क्षमता होगी, जिससे यह ग्राहकों को व्यापक सेवाएं दे सकेगी।

टाटा प्ले और एयरटेल डिजिटल टीवी की शुरूआत

टाटा प्ले की शुरुआत 2006 में टाटा संस और रूपर्ट मर्डोक के न्यूज कॉर्प के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। उस समय इसका नाम टाटा स्काई था। 2019 में वॉल्ट डिज्नी ने 21st सेंचुरी फॉक्स का अधिग्रहण किया, जिसके बाद न्यूज कॉर्प की हिस्सेदारी डिज्नी के पास चली गई।

दूसरी ओर, भारती एयरटेल ने 2008 में अपनी डीटीएच सैटेलाइट टीवी सर्विस ‘एयरटेल डिजिटल टीवी’ लॉन्च की थी। शुरुआत में यह सेवा 62 शहरों में 21,000 रिटेल आउटलेट्स के जरिए उपलब्ध थी।

ये भी पढ़ें- 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद, पीड़ित पक्ष ने मांगा था मृत्युदंड

संबंधित खबरें...

Back to top button