
जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर के रांझी इलाके में स्थित एक मस्जिद को लेकर गुरुवार को तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मस्जिद को अवैध बताते हुए उसे तोड़ने पर आमादा हो गए। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए इलाके की बैरिकेडिंग कर दी और कार्यकर्ताओं को मस्जिद तक पहुंचने से रोका। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान इलाके में भारी तनाव का माहौल रहा।
मस्जिद पर हिंदू संगठनों ने जाहिर की नाराजगी
रांझी के मढ़ई इलाके में स्थित इस मस्जिद को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। उनका आरोप है कि मस्जिद का निर्माण गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से किया गया है। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह मस्जिद अवैध रूप से बनाई गई है। उन्होंने इसके लिए दस्तावेजी सबूत भी पेश किए। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि मस्जिद को सरकारी सुविधाएं जैसे पानी और बिजली भी मुहैया कराई जा रही हैं।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट
मस्जिद को लेकर प्रदर्शन और तनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। कई थानों के पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया और मस्जिद तक जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की जिसके बाद अधिकारियों ने मस्जिद के दस्तावेजों की जांच का आश्वासन दिया। प्रशासन ने कहा कि मस्जिद के निर्माण की नए सिरे से जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
विहिप और बजरंग दल की चेतावनी
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मस्जिद को अवैध साबित कर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे खुद ही मस्जिद तोड़ने के लिए आगे बढ़ेंगे। संगठन के नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे इस मामले में पीछे नहीं हटेंगे और आवश्यकता पड़ने पर बड़ा आंदोलन भी करेंगे।
ये भी पढ़ें- Indore Crime News : एमराल्ड हाइट्स स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत, संदेही बस कंडक्टर हिरासत में
ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News : तीन दिन से लापता बच्ची का शव मिला, मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहती थी