
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर में गुरुवार सुबह एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। घटना में दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। आग एक चार मंजिला इमारत में लगी, जिसकी वजह से पार्किंग में खड़े कई वाहन भी जल गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कैसे लगी आग
घटना शास्त्री नगर की गली नंबर-13 के हाउस नंबर-65 की है। गुरुवार सुबह करीब 5:22 बजे चार मंजिला मकान में आग लगी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक, आग पार्किंग से शुरू हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। आगे कैसे लगी उसकी जांच की जा रही है।
दो बच्चों और एक विवाहित जोड़े की मौत
आग लगने की घटना के बाद 3 पुरुषों, 4 औरतों और 2 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 2 बच्चों समेत 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। दम घुटने से 2 बच्चों और एक विवाहित जोड़े की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान मनोज (30), उनकी पत्नी सुमन (28) और पांच और तीन साल की दो लड़कियों के रूप में की गई है।
#दिल्ली : #शास्त्री_नगर इलाके में चार मंजिला बिल्डिंग की कार पार्किंग में लगी भीषण #आग, दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौत। देखें #VIDEO और #PHOTOS #Delhi #BuildingFire #FireIncident #PeoplesUpdate pic.twitter.com/p2RoxDtrdq
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2024