
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1,62,100 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले साल की तुलना में 12% अधिक है। इस बजट की खास बात यह रही कि इसे ‘GATI’ थीम पर आधारित रखा गया, जिसमें G- गुड गवर्नेंस, A- एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T- टेक्नोलॉजी और I- इंडस्ट्रियल ग्रोथ को प्राथमिकता दी गई।
सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत
बजट में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत दी गई है। महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाकर 53% कर दिया गया है, जो केंद्र के बराबर होगा। इसके अलावा, पेट्रोल 1 रुपये सस्ता करने की घोषणा की गई है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करने से पहले राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हस्ताक्षर किए और लाल मखमली बैग में बजट दस्तावेज लेकर विधानसभा पहुंचे।
वित्त मंत्री ने योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण बजट आवंटन किया:
- महतारी वंदन योजना, पीएम आवास और मेट्रो रेल के लिए बजट प्रावधान
- महतारी वंदन योजना: 5500 करोड़ रुपये
- प्रधानमंत्री आवास योजना: 8500 करोड़ रुपये
- प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना: 277 करोड़ रुपये
- स्वास्थ्य योजनाओं के लिए: 1500 करोड़ रुपये
- रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो रेल सर्वे: 5 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री ने बताया कि रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के कई संस्थान जैसे IIM, AIIMS, NIT, IIIT, प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित किए गए हैं, जिससे राज्य में शिक्षा और तकनीकी विकास को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना होगी लॉन्च
राज्य के कई सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना शुरू की जाएगी। इससे दूरस्थ गांवों में भी डिजिटल कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।
नक्सलवाद के खिलाफ बड़ा कदम
बस्तर में नक्सल उन्मूलन के लिए सरकार ने 3200 नए बस्तर फाइटर्स के पदों के सृजन का ऐलान किया है। इसके अलावा, सुकमा के नक्सल प्रभावित इलाकों में नए पुलिस थानों की स्थापना की जाएगी। साथ ही 9 जिलों में नए महिला थाने खोले जाएंगे। नवीन भारत रक्षित वाहिनी का गठन किया जाएगा, जिसके लिए 39 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
पत्रकारों के लिए बड़ी सौगात
सरकार ने पत्रकारों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। जिसमें पत्रकार सम्मान निधि बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी गई जो पहले 10,000 रुपये थी। रायपुर में प्रेस क्लब के रिनोवेशन और विस्तार के लिए 1 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा। पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए भी 1 करोड़ रुपये का प्रावधान दिया गया। राज्य में प्रवासी सम्मेलन कराया जाएगा।
विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में बड़ा कदम
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।