
भोपाल/रायपुर| मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फेंगल तूफान का असर पूरी तरह से खत्म होते ही एक नया वेदर सिस्टम देखने को मिल रहा है। इसके कारण आज दोनों ही प्रदेशों के कई जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इस समय उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर जाएगा।
जल्द ही MP-CG में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर 12.6 किमी की ऊंचाई पर 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं, जिसके कारण मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान बढ़ रहा है। जबकि अन्य जगहों पर ठंड का असर महसूस किया जा रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को रीवा में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री, सतना में 26 डिग्री, सीधी में 24.4 डिग्री, मलाजखंड में 25.8 डिग्री और पचमढ़ी में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रमुख शहरों में भोपाल का तापमान 27.8 डिग्री, इंदौर 27.5 डिग्री, ग्वालियर 26.7 डिग्री, उज्जैन 28 डिग्री और जबलपुर 28.3 डिग्री रहा। बर्फीली हवाओं के चलते उत्तरी हिस्से, खासकर ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिले, सबसे अधिक ठंड का सामना करेंगे।
बात करें छत्तीसगढ़ की तो मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों में वहां अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी है।
रात में सबसे ठंडे रहे ग्वालियर-राजगढ़
रात में ग्वालियर-राजगढ़ शहर सबसे ठंडे हैं। शनिवार-रविवार की रात में यहां पारा 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा। शाजापुर के गिरवर में 9.7 डिग्री, खजुराहो में 10.2 डिग्री, चित्रकूट-नौगांव में 10.3 डिग्री, पचमढ़ी में 10.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में भी पारे में गिरावट देखने को मिली है।
MP-CG में बारिश का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बीती रात बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर सहित 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें से कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर और नारायणपुर शामिल हैं।