
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भानपुर क्षेत्र के वार्ड 74 में स्थित सनराइज मैरिज गार्डन में एक के बाद एक 10 गैस सिलेंडरों में धमाके हुए। जिससे आसपास के रिहायशी इलाकों में दहशत फैल गई। धमाकों के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया और लोगों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।
दमकल की टीम ने दो घंटे में पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों को आग बुझाने में करीब दो घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक पास के कई घरों की दीवारों में दरारें आ चुकी थीं और खिड़कियों के शीशे टूट गए थे।
रिहायशी इलाके में चल रहा था अवैध मैरिज गार्डन
स्थानीय लोगों ने बताया कि, सनराइज मैरिज गार्डन पिछले दो साल से रिहायशी इलाके में अवैध रूप से संचालित हो रहा था। यह गार्डन श्रीराम कॉलोनी, सिद्धिविनायक कॉलोनी और मोहाली खेजड़ा जैसे घनी आबादी वाले इलाकों के पास स्थित है। रहवासी लंबे समय से इस गार्डन की वजह से हो रही परेशानी और खतरों की शिकायत कर रहे थे।
अवैध सिलेंडर रिफिलिंग का आरोप
लोगों का आरोप है कि इस गार्डन में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जाती थी। इससे पहले भी यहां छोटी-मोटी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। विस्फोट के बाद क्षेत्रवासियों ने गार्डन संचालक रोहित साहू के खिलाफ FIR दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
रहवासी बोले- हम घर छोड़कर भागे…
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। रहवासी जया कुशवाहा ने बताया, “हमारा घर गार्डन से सटा हुआ है। जैसे ही धमाके हुए, सब कुछ हिल गया। हम बच्चों को लेकर घर से भागे।” वहीं प्रदीप शर्मा ने बताया कि, गार्डन से निकलने वाला कचरा पास के खेतों में फेंका जाता था, जिससे बदबू और गंदगी फैली रहती थी।
प्रशासन पर उठे सवाल
इस हादसे ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर पहले ही कार्रवाई की जाती, तो यह हादसा टल सकता था। अब क्षेत्रवासियों ने गार्डन को बंद करने और इसके संचालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।