ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमान करेंगे एशियाटिक शेरों दीदार, गुजरात के जूनागढ़ से लाए गए थे शेर, पहली बार बाड़े में छोड़े गए

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में शामिल होने आए देश-विदेश के मेहमान अब भोपाल में एशियाटिक शेरों को भी देख सकेंगे। 24-25 फरवरी को होने वाली इस समिट के मद्देनजर शनिवार सुबह शेरों के जोड़े को बाड़े में छोड़ दिया गया। हाउस से बाहर आते ही ये शेर मस्ती करने लगे। नर शेर का नाम ‘जूना’ और मादा का नाम ‘गिरी’ है। ये दोनों गुजरात के जूनागढ़ से दिसंबर में लाए गए थे और अब एक ही बाड़े में रह रहे हैं।

मानव संग्रहालय में हो रहा GIS का आयोजन 

समिट का आयोजन मानव संग्रहालय में हो रहा है, जो वन विहार से सटा हुआ है। इसी कारण मेहमानों को वन विहार का दौरा भी कराया जाएगा, जहां वे पहली बार इस शेर जोड़े को देख सकेंगे। इस समिट में 20,000 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे, जिनमें अडाणी, अंबानी, बिड़ला और महिंद्रा जैसे बड़े कारोबारी भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे, जबकि समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।

पहली बार होगा शेरों का दीदार 

भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक शनिवार से एशियाई शेरों को देख सकेंगे। इन शेरों को 21 दिन की क्वारेंटाइन अवधि के लिए हाउस में रखा गया था, लेकिन यह अवधि तीन गुना बढ़ा दी गई थी। वन विहार के डायरेक्टर अवधेश मीना के अनुसार, दोनों शेर पूरी तरह स्वस्थ हैं, इसलिए अब उन्हें बाड़े में छोड़ दिया गया है। अब टूरिस्ट आसानी से इनका दीदार कर सकते हैं।

गुजरात के जूनागढ़ से लाए गए थे शेर  

गुजरात के जूनागढ़ से एक एशियाई शेरों का जोड़ा 21 दिसंबर को भोपाल लाया गया था, जिसने पांच दिन में करीब 1000 किलोमीटर की यात्रा तय की। यहां पहुंचने के बाद, उन्हें 21 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा गया। इस शेर जोड़े को लाने के लिए वन विहार की नौ सदस्यीय टीम 17 दिसंबर को जूनागढ़ के सक्करबाग चिड़ियाघर गई थी और 21 दिसंबर की शाम को भोपाल वापस लौटी। इस टीम में वन विहार के पर्यटन इकाई प्रभारी और सहायक वन्य प्राणी चिकित्सक भी शामिल थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button