भोपालमध्य प्रदेश

कोरोना समीक्षा बैठक में CM शिवराज का फैसला, प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, नहीं लगाए जाएंगे कोई प्रतिबंध

मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक और कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम शिवराज ने कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि राज्य में किसी भी प्रकार का कोई अन्य प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।

नहीं जुटे अनावश्यक भीड़ : CM

प्रदेश में नाइट कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। सीएम शिवराज ने बैठक में कहा कि आर्थिक गतिविधियां जारी रहेंगी। अन्य सभी कार्यक्रम भी पहले की तरह ही चलते रहेंगे। वहीं सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न हो, इस पर ध्यान दिया जाए।

15 से 18 साल के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरु हो रहा है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले है उनका 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरु होगा। सीएम शिवराज सिंह ने इसे टीकाकरण अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

रोको-टोको अभियान जारी रहेगा

बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने वर्तमान में कोविड रोगियों को आइसोलेशन और इलाज के उचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ करने पर फोकस किया जाएगा। फेस मॉस्क का उपयोग, रोको-टोको अभियान और टेस्टिंग निरंतर जारी रखी जाए।

विद्यालयों में 50% उपस्थिति जारी रहेगी

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि विद्यालयों में 50% क्षमता के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति की व्यवस्था जारी रहे। अभी स्थिति भले गंभीर नहीं है लेकिन ऐहतियात बरतने की जरूरत है। बैठक में सीएम ने प्रदेश में ओमिक्रॉन के 9 प्रकरण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button