भोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी; 10 से ज्यादा घायल

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इटारसी-तीखड़ के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है। इस हादसे में 10 से ज्यादा मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से 4 की हालत गंभीर है। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

घायलों का चल रहा इलाज

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, ग्राम गोलनडोह से तीखड़ मूंग काटने के लिए मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे। बता दें कि हितेश चौधरी निवासी तीखड़ तेज रफ्तार में ट्रैक्टर दौड़ा रहा था। तभी अचानक ग्राम तीखड के पास गांव अमाडा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में कुल 31 लोग बैठे थे। जिसमें अधिकतर महिलाएं थीं।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

घटना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। महिला-पुरुष मजदूरों की चीख-पुकार निकलने लगी। ग्रामीणें की मदद से पुलिस ने एम्बुलेंस, डॉयल 100 वाहन और प्राइवेट वाहन से घायलों को इटारसी अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें- JP Nadda Bhopal Visit: भोपाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज ने किया स्वागत; इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button