कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: 130 दिन बाद कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, संक्रमण दर 4.16 फीसदी पर पहुंची

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में गुरुवार को भारी उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,819 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में लगभग 30% ज्यादा है। इस दौरान 39 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 13,827 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 1 लाख के पार हो गई है।

130 दिन बाद एक दिन में मिले इतने मरीज

130 दिन बाद एक दिन में 18 हजार से ज्यादा केस आए हैं। नए संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी के साथ ही देश में सक्रिय केस बढ़कर 1,04,555 और दैनिक संक्रमण दर 4.16 फीसदी हो गई है। देश में एक्टिव केस 122 दिन बाद 1 लाख के पार पहुंचे हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 18,819
कुल मामले: 4,34,52,164
कुल मौतें: 5,25,116
एक्टिव केस: 1,04,555
कुल रिकवरी: 4,28,22,493

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल केसों में सक्रिय केस की संख्या 0.24 फीसदी है। वहीं अब तक कुल संक्रमितों में से 98.55 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर 4.16% है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 3.72% है। कोविड मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 1,97,61,91,554 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले

दिल्ली-मुंबई से लेकर हर जगह कोरोना की लहर तेज

दिल्लीः स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को 1,109 नए कोरोना संक्रमित सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट अभी भी 6% के करीब है।

मुंबईः बुधवार को यहां 1,504 नए मरीज मिले और तीन मरीजों की मौत हो गई। बीएमसी के मुताबिक, जिनकी मौत हुई, वो सभी को-मोर्बिडिटीज से जूझ रहे थे। मुंबई में कई दिनों से पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के ऊपर है।

पश्चिम बंगालः यहां चार महीने बाद एक दिन में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बुधवार को यहां 1,424 संक्रमित मिले हैं, दो मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 12.74% हो गया है, जबकि मंगलवार को ये 9.92% था।

गुजरातः यहां भी 4 महीने बाद डेली केस का आंकड़ा 500 के पार चला गया है। बुधवार को 529 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले 18 फरवरी को 617 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button