मुंबई। बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री के कलाकार सभी को अपना किरदार निभाने के लिए काफी महनत करनी पड़ती है। शो हो या फिल्म लोग उन्ही स्टार्स को देखना चाहते हैं जो स्टार्टिंग से होते हैं। अपने पसंदीदा शो में नजर आने वाले इन कलाकारों को दर्शक उनके नाम से कम और किरदार से ज्यादा जानते हैं। हालांकि, खुद को इन किरदारों में ढालना इतना आसान नहीं जितना टीवी पर देखना लगता है। ऐसे में कई बार शो में एक मोड़ ऐसा भी आता है जब इन किरदारों को ऑनस्क्रीन अपनी उम्र से बड़े उम्र के किरदार निभाना पड़ते है। लेकिन कई बार ये स्टार्स ऑनस्क्रीन उम्रदराज वाले रोल करने से मना कर देते हैं।

श्वेता तिवारी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को उस समय के मशहूर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में लीप की दादी का रोल प्ले करने के लिए कहा गया था। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी मेकर्स उन्हें इस रोल के लिए मना नहीं पाए। जिसके बाद श्वेता अपने मन-मुताबिक लुक में ही शो में नजर आईं।

मोहसिन खान
स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी जल्द ही लीप आने वाला है। जानकारी के मुताबिक लीप के बाद मोहसिन खान को बड़ी उम्र के शख्स का किरदार निभाना था, हालांकि एक्टर ने यह किरदार निभाने से मना कर दिया है। ऐसे में मोहसिन जल्द ही शो छोड़ने वाले हैं।

हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जब लीप आना था, तब हिना खान को भी बड़ी उम्र का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन उन्होंने भी उम्रदराज महिला का रोल प्ले करने इनकार कर दिया था। वहीं महीने के बाद ही हिना खान ने इस शो से किनारा कर लिया था।

शोएब इब्राहिम
टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में लीड रोल निभाने वाले शोएब इब्राहिम ने भी ऑनस्क्रीन बूढ़ा किरदार निभाने से मना कर दिया था। दरअसल, शो में जब 14 साल का लीप लिया गया था, तब शोएब ने टीवी पर बूढ़ा दिखने से मना कर दिया था।

अंकिता लोखंडे
टीवी के फेमस शो ‘पवित्र रिश्ता’ में एक लंबे लीप के बाद शो में अर्चना के करिदार से घर-घर फेमस हुईं अंकिता लोखंडे को उम्रदाराज किरदार निभाना था। लेकिन, एक्ट्रेस ने पर्दे पर बड़ी उम्र का किरदार करने से मना कर दिया था। इसके बाद प्रोडक्शन और अंकिता के बीच काफी तकरार भी हुई थी।