
भोपाल। मध्य प्रदेश में नए साल के साथ ही कड़ाके की दस्तक देने को तैयार है। प्रदेश में बारिश खत्म होने और मौसम खुलने के साथ ही कई जिलों में दिन-रात का तापमान तेजी से नीचे गिरा है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्रों में हाल ही में हुई जबरदस्त बर्फबारी और वहां से आ रही सर्द हवाओं ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है। कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
न्यू ईयर पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है और अब शीतलहर का असर बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी से तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। खासकर उज्जैन, ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। साथ ही कोहरे का असर भी बढ़ने की संभावना है, जिससे सड़क यात्रा प्रभावित हो सकती है।
शीतलहर का दौर शुरू
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिले कोल्ड वेव की चपेट में रहे। कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। वहीं जबलपुर और सागर संभाग के कुछ जिलों में वर्षा दर्ज की गई।
कई जिलों ने ओढ़ी कोहरे की चादर
सोमवार सुबह भी भोपाल सहित अधिकतर शहरों में कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। बालाघाट और टीकमगढ़ में कोहरे के चलते विजिबिलिटी घटकर 200 से 500 मीटर के बीच रही।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। टीकमगढ़ में 8.8 नौगांव में 8.01 गुना में 7.2 पचमढ़ी में 9.3 भोपाल में 10.4 ग्वालियर में 11.1 इंदौर में 13.02 रतलाम में 8.4 उज्जैन में 11.5 जबलपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
बता दें कि हवाओं का रुख उत्तर की ओर हो गया है, जिसके चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ सकता है। आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक एक जनवरी से पूरे प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने जा रहा है