भोपालमध्य प्रदेश

Khajuraho Dance Festival : खजुराहो फेस्टिवल के आर्ट मार्ट में लगी प्रदर्शनी, चित्रकार ने बनाई इमारतों और मंदिरों की पेंटिंग

मिर्ज़ा खावर बेग की रिपोर्ट खजुराहो से। 48वें खजुराहो नृत्य समारोह का आज 7वां और अंतिम दिन था। पर्यटन नगरी जहां इन दिनों संस्कृति का सैलाब सा आया हुआ है। खजुराहो डांस फेस्टिवल 2022 में भारतीय चित्रकारों का अनोखा स्वरूप देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: Khajuraho Dance Festival : खजुराहो नृत्य समारोह का ओजपूर्ण समापन, नृत्यों में साकार हुए बसंत और फागुन, देखें VIDEO

आर्ट मार्ट में आए चित्रकार मंदिरों की पेंटिंग

खजुराहो नृत्य समारोह 2022 के आर्ट मार्ट में आए चित्रकार इन दिनों मंदिर परिसर में जगह-जगह बैठकर चित्रकारी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पुणे के रहने वाले राजेंद्र मेहता ने बताया कि इस बार खजुराहो फेस्टिवल में आर्ट मार्ट हुआ। जिसमें हमको इनवाइट किया गया। अपनी पेंटिंग का डिस्प्ले करने के लिए। मेरी यहां 2 पेंटिंग लगी हुई है। यहां खजुराहो में रोज आउट डोर बैठकर पेंटिंग कर रहे हैं। यहां लोकेशन बहुत अच्छी है।

मंदिर परिसर में जगह-जगह बैठकर बना रहें पेंटिंग

खजुराहो नृत्य समारोह 2022 के आर्ट मार्ट में आए चित्रकार इन दिनों मंदिर परिसर में जगह-जगह बैठकर चित्रकारी करते नजर आ रहे हैं। चित्रकार खजुराहो में पुरानी इमारतों और मंदिर की पेंटिंग बनाते हैं। खजुराहो नृत्य समारोह कार्यक्रम के कई चित्रकार मंदिर परिसर में चित्रकारी करते देखें जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: खजुराहो नृत्य समारोह का छठा दिन: ट्रांसजेंडर ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति, कलाकारों ने कराए ओडिसी नृत्य के वैभव के दर्शन

संबंधित खबरें...

Back to top button