राष्ट्रीय

Weather Update : लू की चपेट में यूपी-राजस्थान, MP में झुलसाने वाली गर्मी के साथ पारा पहुंचा 43 डिग्री; जानें प्रमुख शहरों का तापमान

देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत के कुछ स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। उत्तर भारत और राजस्थान के कुछ इलाकों में लू का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में तप रहे पारे के बीच आज से गर्मी का सितम और बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए हीट वेव के चलने की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्म मौसम की स्थिति ‘गंभीर’ हो गई है।

MP में हीट वेव बनी रहेगी

मध्यप्रदेश में हीट वेव की गंभीर स्थिति बनी रहेगी। खरगोन में गर्मी ने शुरुआत में ही रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मंगलवार को शहर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

राजस्थान में ‘लू’ से अभी नहीं मिलेगी राहत

IMD ने राजस्थान में अगले 5 दिनों तक लू चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 अप्रैल तक राज्य में हीट वेव गर्मी की लहर चलेगी। वहीं अगले पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में गर्म हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।

ये भी पढ़ें- महंगाई का ट्रिपल अटैक: 16 दिन में 14वीं बार बढ़े Petrol-Diesel के दाम, 5 दिनों में 6.60 रुपए महंगी हुई CNG

बिहार में गर्मी से राहत नहीं

राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिले लू यानी हीट वेव की चपेट में हैं। मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान में चार डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। पटना में पिछले 2 दिन से लगातार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है। IMD के मुताबिक, पश्चिम से चल रही गर्म हवाओं के कारण दक्षिण बिहार के लोगों को ज्यादा गर्मी का अहसास हो रहा है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 19.0 40.0
श्रीनगर 9.0 27.0
अहमदाबाद 27.0 42.0
भोपाल 21.0 41.0
चंडीगढ़ 19.0 39.0
देहरादून 17.0 37.0
जयपुर 23.0 40.0
शिमला 18.0 28.0
मुंबई 27.0 33.0
लखनऊ 21.0 42.0
गाजियाबाद 24.0 39.0
जम्मू 20.0 37.0
लेह 3.0 17.0
पटना 21.0 41.0

10 अप्रैल के बाद बदल सकता है यूपी का मौसम

यूपी में गर्मी से परेशानी बढ़ती ही जा रही है। IMD के अनुसार आने वाले अगले 5 दिनों में गर्मी में और इजाफा होगा, इस दौरान हीट वेव चलने की संभावना है। 10 अप्रैल के बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है। फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा और तेजी धूप निकलेगी।

पंजाब में पसीने छुड़ाती रहेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिसकी वजह से मौसम शुष्क बना रहेगा और धूप जलाएगी। पंजाब के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही रिकॉर्ड किया जा रहा है। आने वाले 3 से 4 दिनों में तापामान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- भारत ने 22 YouTube चैनलों को बैन किया, 4 पाकिस्तान के भी शामिल

इन राज्यों में आज बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार आईलैंड में हल्की बारिश हो सकती है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी हल्की बारिश के आसार हैं। इसके अलावा केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम तक बारिश की आशंका जताई गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button