ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लाड़ली बहनों को धीरे-धीरे मिलेंगे 3000 रुपए, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान, किसानों को भी होगा ये फायदा…

देवास। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज देवास जिले के पीपलरावां गांव से प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि धीरे-धीरे 3 हजार रुपए तक की राशि महिलाओं के खाते में आने वाली है।

किसानो को भी होगा फायदा

सीएम ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि एक-दो किस्त के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी। लेकिन हम इस योजना को लगातार चला रहे हैं। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने इतने बड़े समाज का अपमान किया, इसलिए आज उनकी ऐसी हालत है। हमने चुनाव में जो वादे किए थे, वो सब पूरे करेंगे। इस बार 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीदी करेंगे। किसानों को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है।

लोगों को गरीब रखना चाहती है कांग्रेस

सीएम डॉ. यादव ने कांग्रेस को लेकर कहा कि ये लोग सभी लोगों को गरीब रखना चाहते हैं। मोदी जी केन-बेतवा लिंक परियोजना का उद्घाटन करने आए, तब भी पप्पू के लोगों ने अड़ंगा डाला। हम किसी का बुरा नहीं करना चाहते हैं। हर हाथ काम, हर गांव पानी हो, यह हमारी सरकार का उद्घोष वाक्य है। सीएम ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग तो कुंभ में स्नान करने तक नहीं गए।

सरकार युवाओं के साथ खड़ी है- सीएम

सीएम ने आगे कहा कि हमने योजना बनाई कालीसिंध नदी के लिए, इसमें 13 जिले जुड़े हैं। कोई गांव खाली नहीं रहेगा, हर जगह पानी पहुंचेगा। रोजगार के लिए सरकार काम कर रही है, जिसके लिए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट करने वाले हैं। सरकार युवाओं के साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें- ‘India’s Got Latent’ में विवादित टिप्पणी करने पर रणवीर इलाहाबादिया ने अकड़ भरे अंदाज में बोला Sorry, कहा- माफी मांगता हूं लेकिन कोई सफाई नहीं दूंगा 

संबंधित खबरें...

Back to top button