मध्य प्रदेश

शादी की खुशियां मातम में बदली : देर रात बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो बच्चों सहित तीन की मौत; CM शिवराज ने जताया शोक

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मालनपुर थाना अंतर्गत बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई है। ये घटना ग्राम नौनेरा की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया।

कैसे हुआ हादसा ?

मालनपुर पुलिस के अनुसार, पावई थाना अंतर्गत रिदौली गांव से एक बारात ग्राम नागोर के एंडोरी गई थी। जिसमें कुछ बाराती ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली जब नहर के किनारे से गुजर रही थी, उस समय ड्राइवर ने ट्रैक्टर को तेजी रफ्तार में लापरवाही से चलाया, जिसके चलते ट्रॉली नहर में पलट गई। ट्रैक्टर में बैठी सवारियां नहर में जा गिरी। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई और गमगीन माहौल में दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराकर बारात विदा की गई।

ये भी पढ़ें- दमोह-जबलपुर मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, एक की मौत

घटनास्थल पहुंचे कलेक्टर और एसपी

कलेक्टर-एसपी पहुंचे अस्पताल

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इसके साथ ही कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।

कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना

ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में ड्राइवर के नशे में ट्रैक्टर चलाने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सीएम ने जताया शोक

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में दो मासूम समेत तीन लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में कोरोना फिर पकड़ रहा रफ्तार, कल की तुलना में आज संक्रमण दर बढ़ा; इस शहर में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button