ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘द आर्चीज’ का ट्रेलर रिलीज, स्टारकिड्स के डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार…  

एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहरुख खान के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। गुरुवार को बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान की अपकमिंग फिल्म द आर्चीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म में दर्शकों को दोस्ती से लेकर दुश्मनी तक के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे।

6 फ्रेंड्स की कहानी है ये फिल्म

फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट का है, जिसकी कहानी अमेरिकन कॉमिक बुक आर्ची पर आधारित है। इस मूवी में आपको हॉलीवुड की फीलिंग आएगी। द आर्चीज में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा आर्ची की भूमिका में नजर आएंगे, जो अमेरिका के रिवरडेल नामक हिल स्टेशन में अपने दोस्तों के साथ अपनी जिंदगी के कुछ हसीन पल बिता रहे हैं। उनके साथ है वेरोनिका के किरादार में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जो लंदन से पढ़कर आईं अमीर बाप की इकलौती बेटी है।

इसके अलावा बेट्टी नाम की लड़की का किरदार श्रीदेवी की बेटी खुशी निभा रही हैं, जो आर्ची की बचपन की दोस्त है और उसे हमेशा से पसंद करती है। इन तीनों के अलावा जगहेड के किरदार में मिहिर आहूजा, डिल्टन डॉइली केरोल में युवराज मेंडा, एथल मग्स के किरदार में डॉट और रेजी मेंटल के रूप में वेदांग रैना दिखाई देंगे। फिल्म में विनय पाठक और अली खान भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। यहां क्लिक करेे देखें ट्रेलर

वेरोनिका के पिता बने दोस्ती में दरार की वजह

ट्रेलर की शुरुआत पुर्तगालियों से गोवा को आजाद कराने से होती है। द आर्चीज में मुख्य हीरो आर्ची म्यूजिशियन बनना चाहता है। इस स्टोरी में लव ट्रायएंगल है, आर्ची जहां वेरोनिका को पसंद करता है, वहीं बेट्टी, आर्ची को डेट करने की कोशिश करती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब वेरोनिका के पिता रिवरडेल की फेमस प्रॉपर्टी को मॉल बनाने का फैसला ले लेते हैं। यहीं से दोस्ती में दरार आ जाती है।

7 दिसंबर को होगी रिलीज

इस फिल्म को एक और स्टार किड जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। वे जावेद अख्तर की बेटी हैं। इस मूवी से कई बॉलीवुड स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म के दो गाने सुनो और वा-वा व्रूम भी रिलीज हो गए हैं।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- Leo OTT Release Update : थलापति विजय का फैंस को तोहफा, रिलीज डेट में हुआ बदलाव; जानें कब देख सकेंगे ‘लियो’

संबंधित खबरें...

Back to top button