ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में NCP के नाम-निशान की लड़ाई : अजित बोले- उम्र हो गई, अब आशीर्वाद दीजिए; शरद का जवाब- गलती की सजा भुगतने को रहें तैयार

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार और अजित पवार की लड़ाई रोमांचक होती जा रही है। NCP और उसके चुनाव चिन्ह घड़ी पर पर अपना दावा जताते हुए अजित पवार ने चुनाव आयोग को पत्र भेजा है। वहीं दूसरी तरफ शरद गुट के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार समेत 9 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है।

अजित पवार की बैठक में पहुंचे 30 विधायक

बता दें कि, बुधवार (5 जून) को दोनों गुटों ने अलग-अलग बैठक बुलाई। अजित पवार की बैठक में 30 विधायक और 4 एमएलसी पहुंचे। बैठक को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि, उन्होंने जितने विधायकों के समर्थन का दावा किया था उतने बैठक में नहीं पहुंच पाए। क्योंकि कुछ अस्पताल गए हैं और कुछ पहुंच नहीं सके, लेकिन सभी मेरे संपर्क में हैं। वहीं शरद पवार गुट की मीटिंग में 13 विधायक और चार सांसद पहुंचे। एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं। ऐसे में 10 विधायक अब तक किसी गुट में शामिल नहीं हुए हैं।

हमें आशीर्वाद दीजिए- अजित पवार

अजित पवार ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पवार साहब आप 83 साल के हो गए हैं। आप कभी रुकेंगे या नहीं। हम सरकार चला सकते है, हम में ताकत है। फिर हमे मौका क्यों नहीं, किसी भी घर में 60 साल के बाद लोग रिटायर होते हैं और आशीर्वाद देने का काम करते हैं, फिर आप ऐसा क्यों नहीं करते?

शरद पवार बोले- गलती की सजा भुगतने को तैयार रहें

वाईबी चह्वाण सेंटर में मीटिंग में शरद पवार ने कहा- जो शिवसेना के साथ हुआ, वही NCP के साथ हुआ है। अजित पवार के मन में कुछ था तो मुझसे बात करनी चाहिए थी। सहमति नहीं हो तो बातचीत से हल निकालना चाहिए। गलती सुधारना हमारा काम है। आपने गलती की है तो सजा भुगतने तैयार रहें। वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी ने मध्य प्रदेश में भाषण दिया और कहा कि NCP ने 70 लाख करोड़ का स्कैम किया है, NCP ने भ्रष्टाचार किया है। अगर NCP भ्रष्ट है तो आपने उन्हें साथ में क्यों लिया।

शरद पवार खेमे में पहुंचे अजित गुट के दो विधायक

अजित पवार को समर्थन देने वाले विधायकों में से दो विधायक वापस शरद पवार खेमे में लौट गए हैं। इन विधायकों का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि उनसे किस कागज पर हस्ताक्षर कराए गए हैं। वहीं अजित और शरद पवार खेमे में शामिल होने वाले विधायकों से समर्थन वाले हलफनामे में हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं।

शरद पवार बोले- नई शुरुआत करेंगे

हाल ही में सातारा में हुई रैली में शरद पवार ने कहा- देशभर में भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है। महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ है। महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। महाराष्ट्र की जनता को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी। बड़ों के आशीर्वाद के साथ हम नई शुरुआत करेंगे। हमने 5 जुलाई को पार्टी के सभी नेताओं की मीटिंग बुलाई है। मीटिंग में सभी नेता एफिडेविट के साथ आएं।

5वीं बार महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने अजित पवार

बता दें कि अजित पवार पहले भी डिप्टी सीएम शपथ ले चुके हैं। अब 5वीं बार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की शपथ ली है। साल 1999-2014 के दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP गठबंधन की सरकार में वह 2 बार उप मुख्यमंत्री रहे। वहीं नवंबर 2019 में अजित पवार ने बगावत करके फडणवीस के साथ सरकार बनाई और उप मुख्यमंत्री बने। हालांकि, दो दिन बाद ही सरकार गिर गई। इसके 2 दिन बाद उद्धव ठाकरे की सरकार बनी, जिसमें अजित पवार डिप्टी CM बनाए गए। वहीं अब 5वीं बार शिंदे की सरकार में उप मुख्यमंत्री बने हैं।

ये भी पढ़ें- अजित समर्थक विधायकों के खिलाफ एक्शन : शपथ में गए 3 नेता पार्टी से निष्कासित, शरद पवार बोले- नई शुरुआत करेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button