ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

भोज विवि से कौशल विकास में डिप्लोमा कर सकेंगे 10वीं पास छात्र

विवि अनुदान आयोग ने दी अनुमति, जुलाई से शुरू होगी पढ़ाई

आशीष शर्मा-ग्वालियर। भोज विवि जुलाई 2024 से शुरू होने वाले सेशन से 10वीं उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को कौशल विकास से संबंधित डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन देगा। विवि अनुदान आयोग ने इसकी अनुमति दे दी है। छात्रों को विवि द्वारा जो सर्टिफिकेट दिया जाएगा, उसमें भोज विवि के साथ मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप का लोगो होगा। नेशनल सेंटर फॉर वोकेशनल एंड टेक्निकल एजुकेशन (एनसीवीटीई) ने कोर्स एप्रूव कर दिए हैं। विवि में अभी तक प्रवेश की न्यूनतम अर्हता 12वीं थी।

इन कोर्सेस में मिलेगा प्रवेश

सर्टिफिकेट इन चाइल्ड केयर, वेलनेस न्यूरोथेरेपिस्ट, ड्रोन सर्विस टेक्निशियन, बैटरी सिस्टम असेंबली ऑपरेटर, आईओटी हार्डवेयर एनालिस्ट, एंबेडेड फुल स्टॉक आईओटी एनालिस्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर, टेस्ट इंजीनियर प्रोडक्ट डेवलपमेंट, मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग एंड असेंबल टेक्निशियन, सोलर ईवी चार्जिंग एंटरप्रेन्योर, क्लाउड सपोर्ट इंजीनियर, हार्डवेयर हाइजिन एंड हाउस कीपिंग, पैकिंग स्पेशलिस्ट, इन्वेंटरी कंट्रोलर, साइबर सिक्योरिटी एसोसिएट, ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट जूनियर टेक्निशियन स्टोरेज।

श्रीमद्भगवद् गीता की पढ़ाई कर सकेंगे छात्र

विवि ने वर्ष 2021-21 में रामचरितमानस डिप्लोमा कोर्स शुरू किया था। अब विवि श्रीमद्भगवद् गीता कोर्स जुलाई 2024 से शुरू करने जा रहा है। वहीं स्टेम एमबीए, फिनटेक, साइबर लॉ, एक्सरे टेक्नोलॉजी एंड सोनोग्राफी, सिटी स्कैन एंड एमआरआई, पेशेंट एडवाइजर कोर्स शुरू करने जा रहा है।

विवि जुलाई 2024 से 10वीं पास छात्रों को कौशल विकास से संबंधित डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन देगा। यूजीसी से अनुमति मिल गई है। -डॉ. संजय तिवारी, कुलपति भोज विवि भोपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button