इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर एसपी का आदेश- टीआई को घर से लाने और छोड़ने के लिए नहीं जाएगी थाने की गाड़ी

पश्चिम इलाके के एसपी महेश चंद जैन ने थानेदारों के लिए नया आदेश जारी किया है

इंदौर। शहर के पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश चंद जैन का एक आदेश फिर चर्चा में है। इस बार उन्होंने टीआई को घर से थाने लाने और फिर यहां से घर छोड़ने के लिए सरकारी गाड़ी का उपयोग नहीं करने का आदेश दिया है। जैन का कहना है कि इससे समय बर्बाद होता है। इससे पहले उन्होंने पुलिसकर्मियों को सुबह-शाम दो-दो केले खिलाने का आदेश दिया था। हालांकि, बाद में पीएचक्यू की नाराजगी के बाद उन्हें इस आदेश को वापस लेना पड़ा था।

एसपी ने इस बार लिखित आदेश जारी किया और पश्चिम क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे शासकीय वाहन का उपयोग घर जाते समय और घर से आते समय नहीं करेंगे।

शिवपुरी में हेड कांस्टेबल ने ट्रक वाले से रिश्वत में 24 केले लिए, एसपी ने सस्पेंड कर दिया

एसपी के आदेश से सहमत नहीं थाना प्रभारी?

मामले में कुछ थाना प्रभारियों ने नाम पब्लिश नहीं करने की शर्त पर कहा- थाने से घर और घर से थाने आने-जाने के बीच में कई बार उन्हें अपराधों की जानकारी मिलती है तो वे तत्काल पहुंच जाते हैं। थाने इलाके में वायरलेस समेत स्टाफ मौजूद होता है। किसी भी तरह के अपराध, घटना, दुर्घटना पर तत्काल एक्शन ले पाते हैं। अगर ऐसा नहीं होगा तो तत्काल कार्रवाई में दिक्कत आएगी।

थाना प्रभारियों का तर्क- गाड़ी देखकर अपराधियों में डर रहता है

थाना प्रभारियों का कहना था कि वे रात में थाने से अपने घर की तरफ जाते हैं। घर लौटते वक्त काफी रात हो जाती है। घटनाएं रात में ज्यादा होती हैं। रास्ते से जब गुजरते हैं तो कई अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में भय रहता है। दुर्घटना या अन्य मामलों में पीड़ित को अस्पताल या थाने पहुंचाने के लिए जब कोई गाड़ी समय पर नहीं मिलती है तो पुलिस का वाहन ही काम आता है।

इंदौर में डांसिंग गर्ल पर केस, खुद को बताती है डिजिटल क्रिएटर, बोली- मैंने कुछ गलत नहीं किया

…तब आदेश निरस्त करना पड़ा था

बीते महीने एसपी ने रोल कॉल में स्थानों पर पुलिस कर्मियों को खेले बांटने के लिखित आदेश जारी किए थे। पुलिस मुख्यालय स्तर की नाराजगी के बाद एसपी को यह आदेश निरस्त करना पड़ा था। अब एक बार फिर उनकी तरफ से जारी यह आदेश चर्चाओं में बना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button