भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, MP में रह रहे कश्मीरी पंडितों को लेकर कही ये बात

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश में में रह रहे कश्मीरियों की कश्मीर में वापस जाकर रहने की इच्छा शिवराज सरकार पूरी करेगी। इस मामले में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में रह रहे कश्मीरी पंडित भाई-बहन अगर वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो वे गृह विभाग को सूचित करें।

कश्मीरियों की मदद करेगी सरकार

गृह मंत्री ने कहा कि मजबूरन कश्मीर छोड़कर मध्यप्रदेश में रह रहे कश्मीरियों को वापस कश्मीर में जाकर बसने में शिवराज सरकार मदद करेगी। आगे उन्होंने कहा कि सरकार‌ उनकी वापसी सुनिश्चित कराने के साथ-साथ भेजने की व्यवस्था भी करेगी।

विवेक तन्खा ने उठाए थे सवाल

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा था कि मुझे फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने की जरूरत नहीं है, मैंने खुद देखा है कश्मीरी पंडितों का दर्द। 32 साल पहले कश्मीर में क्या हुआ मुझे पता है। 32 साल से पीड़ित कश्मीरी पंडित न्याय मांग रहे हैं, पर न्याय नहीं मिला। विवेक तन्खा ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा ? उनके पुनर्वास के इंतजाम क्या हैं ?

तन्खा के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा का जवाब

तन्खा के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने जबाव देते हुए कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म नहीं देखने की बात कहने वाले कांग्रेस ‌सांसद विवेक तन्खा से निवेदन है कि वे मध्यप्रदेश में रह रहे उन कश्मीरी पंडितों की सूची उपलब्ध करा दें जो वापस जाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- पचमढ़ी में चिंतन बैठक का दूसरा दिन : 21 अप्रैल से फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, जानें कई अहम फैसले

संबंधित खबरें...

Back to top button