क्रिकेटखेल

IND vs SL Asia Cup : भारत-श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला आज, इन गलतियों से बचना चाहेगी टीम इंडिया

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 मुकाबले में आज शाम भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद भारत के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को तीनों डिपार्टमेंट में बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। अगर आज टीम इंडिया हार जाती है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, श्रीलंका लगातार दूसरी जीत हासिल कर फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी।

17 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की

श्रीलंका और भारत के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में गए हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। इस साल दोनों टीमों के बीच खेले गए तीनों मुकाबले भारत ने ही जीते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि आंकड़ों में भारतीय टीम श्रीलंका टीम पर भारी है।

कब और कहां खेला जाएगा मैच ?

भारत और श्रीलंका के बीच मैच दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा। पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni ही होंगे IPL के 16वें सीजन में चेन्नई टीम के कप्तान, CEO का ऐलान- माही ही संभालेंगे कमान

इन गलतियों से बचना चाहेगी टीम इंडिया

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने कुछ गलतियां की थीं, जिसे रोहित ब्रिगेड अबकी बार श्रीलंका के खिलाफ नहीं दोहराना चाहेगी। आइए इसके बारे में जानते हैं…

सटीक प्लेइंग-11

श्रीलंका के खिलाफ भारत अपने बेस्ट प्लेइंग-11 इलेवन मैदान पर उतारना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने तीन-तीन बदलाव कर दिए थे। इस दौरान दिनेश कार्तिक का टीम से बाहर रहना चौंकाने वाला रहा। कार्तिक ने टीम में वापसी के बाद लगातार फिनिशर का रोल निभाया है। यही नहीं चोटिल रवींद्र जडेजा का स्थान लेने वाले अक्षर पटेल को भी इलेवन में चांस नहीं मिला था। अब इस अहम मुकाबले में प्लेइंग-11 चुनते हुए टीम इंडिया को पिछली गलती दोहराने से बचना होगा।

बॉलिंग ऑप्शन

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हो रहे थे। इसके बावजूद रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में दीपक हुड्डा का इस्तेमाल नहीं किया। यदि ऑफ स्पिनर हुड्डा उस समय बाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज को बॉल डालते तो शायद भारत को फायदा होता। श्रीलंका के खिलाफ इस गलती को दोहराने से बचना होगा।

ज्यादा अटैक से बचना होगा

टीम इंडिया के बल्लबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अटैक करने की रणनीति अपनाई थी। रोहित-राहुल ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर डाली। रोहित और रोहित बड़े शॉट्स मारने की चक्कर में आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने भी चौके के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन वह भी अटैक करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। ऋषभ पंत, दीपक हड्डा और हार्दिक पंड्या ने भी बड़ा शॉट मारने के प्रयास में अपना विकेट फेंक दिया।

फील्डिंग में करना होगा सुधार

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम फील्ड में भी ढीली नजर आई। अर्शदीप सिंह ने जहां 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच टपकाया था, वहीं भारतीय खिलाड़ियों की ग्राउंड फील्डिंग भी उतनी शानदार नहीं दिखी। नतीजा ये रहा कि कुछ मौके पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने एक रन की बजाय दो रन भाग लिए। श्रीलंका के खिलाफ खिलाड़ियों को इन गलतियों से बचना होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका – पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button