ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu Kashmir Election Result 2024 : NC-कांग्रेस की सरकार, PDP के खाते में आईं सिर्फ 3 सीटें; BJP के रिजल्ट ने सबको चौंकाया

फारुक अब्दुल्ला बोले- उमर मुख्यमंत्री बनेंगे

जम्मू-कश्मीर के लोग जिस दिन का पिछले 10 सालों से इंतजार कर रहे थे, वह आज पूरा हो गया। 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही जम्मू-कश्मीर का राजनीतिक भविष्य तय हो गया है। फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। यहां कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत मिला है। वहीं, बीजेपी दूसरे स्थान पर रही।

18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में 63.88% वोटिंग हुई। 10 साल पहले 2014 में हुए चुनाव में 65% वोटिंग हुई थी। इस बार 1.12% कम वोटिंग हुई।

LIVE अपडेट्स…

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में कौन कितनी सीटों पर जीता

पार्टी का नाम जीत आगे कुल
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस – JKN 42 0 42
भारतीय जनता पार्टी – BJP 29 0 29
इंडियन नेशनल कांग्रेस – INC 6 0 6
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी – JKPDP 3 0 3
जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस – JPC 1 0 1
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) – CPI(M) 1 0 1
आम आदमी पार्टी – AAP 1 0 1
निर्दलीय – IND 7 0 7
कुल 90 0 90

कौन-कहां से जीता

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)

करनाह (1) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद अहमद मिर्चल 6262 वोटों से जीते, उन्हें 14294 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नसीर अहमद अवान को 8032 वोट मिले।

त्रेहगम (2) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सैफुल्लाह मीर 3626 वोटों से जीते, उन्हें 18002 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद दार को 14376 वोट मिले।

लोलाब (4) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के क़ैसर जमशैद लोन 7871 वोटों से जीते, उन्हें 19603 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय दाऊद बशीर भट्ट को 11732 वोट मिले।

सोपोर (7) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के इरशाद रसूल कर 20356 वोटों से जीते, उन्हें 26975 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय मुरसलीन अजीर को 6619 वोट मिले।

रफियाबाद (8) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जाविद अहमद दार 9202 वोटों से जीते, उन्हें 28783 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर अपनी पार्टी के यावर अहमद मीर को 19581 वोट मिले।

उरी (9) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद शफ़ी 14469 वोटों से जीते, उन्हें 39713 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय तज मोहि उद दीन को 25244 वोट मिले।

बारामूला (10) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावीद हसन बेग 11773 वोटों से जीते, उन्हें 22523 वोट मिले। निर्दलीय शोएब नबी लोन को 10750 वोट मिले।

गुलमर्ग (11) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के पीरज़ादा फ़ारूक़ अहमद शाह 4191 वोटों से जीते, उन्हें 26984 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर अपनी पार्टी के गुलाम हसन मीर को 22793 वोट मिले।

पट्टन (13) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद रियाज़ 603 वोटों से जीते, उन्हें 29893 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के इमरान रज़ा अंसारी को 29290 वोट मिले।

सोनावरी (14) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के हिलाल अकबर लोन 13744 वोटों से जीते, उन्हें 31535 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय यासिर रेशी को 17791 वोट मिले।

गुरेज (अ.ज.जा.) (16) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान 1132 वोटों से जीते, उन्हें 8378    वोट मिले। वहीं, भाजपा के फकीर मोहम्मद खान को 7246 वोट मिले।

कंगन (अ.ज.जा.) (17) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां मेहर अली 3819 वोटों से जीते, उन्हें 28907 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सैयद जमात अली शाह को 25088 वोट मिले।

गांदरबल (18) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला 10574 वोटों से जीते, उन्हें 32727 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बशीर अहमद मीर को 22153 वोट मिले।

हजरतबल (19) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सलमान सागर 10295 वोटों से जीते, उन्हें 18890 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की आसिया नक़्श को 8595 वोट मिले।

खानयार (20) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अली मोहम्मद सागर 9912 वोटों से जीते, उन्हें 14906 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय शेख इमरान को 4994 वोट मिले।

हब्बाकदल (21) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के शमीम फिरदौस 9538 वोटों से जीते, उन्हें 12437 वोट मिले। वहीं, भाजपा के अशोक कुमार भट को 2899 वोट मिले।

लाल चौक (22) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के शेख अहसान अहमद 11343 वोटों से जीते, उन्हें 16731 वोट मिले। जम्मू एण्ड कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ़ मीर को 5388 वोट मिले।

चानपोरा (23) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुश्ताक गुरु 5688 वोटों से जीते, उन्हें 13717 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर अपनी पार्टी के सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को 8029 वोट मिले।

जदीबल (24) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के तनवीर सादिक 16173 वोटों से जीते, उन्हें 22189 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के आबिद हुसैन अंसारी को 6016 वोट मिले।

ईदगाह (25) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुबारक गुल 1680 वोटों से जीते, उन्हें 7700 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय गुलाम नबी भट्ट को 6020 वोट मिले।

बडगाम (27) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला 18485 वोटों से जीते, उन्हें 36010 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी को 17525 वोट मिले।

बीरवाह (28) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के शफी अहमद वानी 4161 वोटों से जीते, उन्हें 20118 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय नजीर अहमद खान को 15957 वोट मिले।

खानसाहिब (29) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सैफ उद दीन भट 11614 वोटों से जीते, उन्हें 33225 वोट मिले। वहीं, जम्मू एंड कश्मीर पीपुलस डेमोक्रेटिक फ्रंट (सेक्युलर) के हकीम मोहम्मद यासीन शाह को 21611 वोट मिले।

चरार-ए-शरीफ (30) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वकील अब्दुल रहीम राथर 11496 वोटों से जीते, उन्हें 35957 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के गुलाम नबी लोन को 24461 वोट मिले।

चडूरा (31) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अली मोहम्मद दार 17218 वोटों से जीते, उन्हें 31991 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मोहम्मद यासीन भट्ट को 14773 वोट मिले।

पम्पोर (32) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी 2763 वोटों से जीते, उन्हें 15088 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के जहूर अहमद मीर को 12325 वोट मिले।

राजपोरा (35) :  जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के गुलाम मोहिउद्दीन मीर 14313 वोटों से जीते, उन्हें 25627 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सैयद बशीर अहमद को 11314 वोट मिले।

ज़ैनपोरा (36) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के शौकत हुसैन गनी 13233 वोटों से जीते, उन्हें 28251 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय ऐजाज़ अहमद मीर को 15018 वोट मिले।

डी.एच.पोरा (38) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सकीना मसूद 17449 वोटों से जीते, उन्हें 36623 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के गुलजार अहमद दार को 19174 वोट मिले।

देवसर (40) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के पीरज़ादा फ़िरोज़ अहमद 840 वोटों से जीते, उन्हें 18230 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मोहम्मद सरताज मदनी को 17390 वोट मिले।

कोकिनाग (अ.ज.जा.) (42) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जफर अली खटाना 6162 वोटों से जीते, उन्हें 17949 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के हारून रशीद खटाना को 11787 वोट मिले।

अनन्तनाग पश्चिम (43) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अब्दुल मजीद भट्ट 10435 वोटों से जीते, उन्हें 25135 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अब्दुल गफ्फार सोफी को 14700 वोट मिले।

श्री गुफवाड़ा-बिजबेहरा (45) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी 9770 वोटों से जीते, उन्हें 33299 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की इल्तिजा मेहबूबा मुफ्ती को 23529 वोट मिले।

शानगुस-अनन्तनाग पूर्व (46) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के रेयाज़ अहमद खान 14532 वोटों से जीते, उन्हें 30345 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अब्दुल रहमान भट्ट को 15813 वोट मिले।

पहलगाम (47) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अल्ताफ अहमद वानी 13756 वोटों से जीते, उन्हें 26210 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर अपनी पार्टी के रफी अहमद मीर को 12454 वोट मिले।

रामबन (54) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अरजुन सिंह राजू 9013 वोटों से जीते, उन्हें 28425 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय सूरज सिंह परिहार को 19412 वोट मिले।

बनिहाल (55) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद शाहीन 6110 वोटों से जीते, उन्हें 33128 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के इम्तियाज अहमद शान को 27018 वोट मिले।

गुलाबगढ़ (अ.ज.जा.) (56) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के खुर्शीद अहमद 6527 वोटों से जीते, उन्हें 30591 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय ऐजाज़ अहमद ख़ान को 24064 वोट मिले।

नौशेरा (84) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी 7819 वोटों से जीते, उन्हें 35069 वोट मिले। वहीं, भाजपा के रविंदर रैना को 27250 वोट मिले।

बुधल (अ.ज.जा.) (86) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद इकबाल 18908 वोटों से जीते, उन्हें 42043 वोट मिले। वहीं, भाजपा के चौधरी जुल्फकार अली को 23135 वोट मिले।

पुंछ हवेली (89) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अजाज अहमद जान 20879 वोटों से जीते, उन्हें 41807 वोट मिले। वहीं, भाजपा के चौधरी अब्दुल गनी को 20928 वोट मिले।

मेंढर (अ.ज.जा.) (90) : जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद अहमद राणा 14906 वोटों से जीते, उन्हें 32176 वोट मिले। वहीं, भाजपा के मुर्तजा अहमद खान को 17270 वोट मिले।

BJP

किश्तवाड़ (49) : भाजपा के शगुन परिहार 521 वोटों से जीते, उन्हें 29053 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 28532 वोट मिले।

पाडेर-नागसेनी (50) : भाजपा के सुनील कुमार शर्मा 1546 वोटों से जीते, उन्हें 17036 वोट मिले। वहीं, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15490 वोट मिले।

भदरवाह (51) : भाजपा के दलीप सिंह 10130 वोटों से जीते, उन्हें 42128 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के शेख़ मेहबूब इक़बाल को 31998 वोट मिले।

डोडा पश्चिम (53) : भाजपा के शक्ति राज परिहार 3453 वोटों से जीते, उन्हें 33964 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के प्रदीप कुमार को 30511 वोट मिले।

रियासी (57) : भाजपा के कुलदीप राज दुबे 18815 वोटों से जीते, उन्हें 39647 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के मुमताज अहमद को 20832 वोट मिले।

श्री माता वैष्णो देवी (58) : भाजपा के बलदेव राज शर्मा 1995 वोटों से जीते, उन्हें 18199 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय जुगल किशोर को 16204 वोट मिले।

उधमपुर पश्चिम (59) : भाजपा के पवन कुमार गुप्ता 20752 वोटों से जीते, उन्हें 47164 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के सुमीत मगोत्रा को 26412 वोट मिले।

उधमपुर पूर्व (60) : भाजपा के रणबीर सिंह पठानिया 2349 वोटों से जीते, उन्हें 32996 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय पवन खुजरिया को 30647 वोट मिले।

चिनैनी (61) : भाजपा के बलवंत सिंह मनकोटिया 15611 वोटों से जीते, उन्हें 47990 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्ष देव सिंह को 32379 वोट मिले।

रामनगर (अ.जा.) (62) : भाजपा के सुनील भरद्वाज 9306 वोटों से जीते, उन्हें 34550 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) की अशरी देवी को 25244 वोट मिले।

बिलावर (64) : भाजपा के सतीश कुमार शर्मा 21368 वोटों से जीते, उन्हें 44629 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के मनोहर लाल शर्मा को 23261 वोट मिले।

बसोहली (65) : भाजपा के दर्शन कुमार 16034 वोटों से जीते, उन्हें 31874 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के चौ. लाल सिंह को 15840 वोट मिले।

जसरोटा (66) : भाजपा के राजीव जसरोटिया को 12420 वोटों से जीते, उन्हें 34157 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय ब्रजेशवर सिंह को 21737 वोट मिले।

कठुआ (अ.जा.) (67) : भाजपा के डॉ. भारत भूषण 12117 वोटों से जीते, उन्हें 45944 वोट मिले। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के संदीप मजोत्रा को 33827 वोट मिले।

हीरानगर (68) : भाजपा के विजय कुमार 8610 वोटों से जीते, उन्हें 36737 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के राकेश कुमार को 28127 वोट मिले।

रामगढ़ (अ.जा.) (69) : भाजपा के डॉ. देवेन्द्र कुमार मन्याल 14202 वोटों से जीते, उन्हें 35672 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के यश पॉल कुन्डल को 21470 वोट मिले।

साम्बा (70) : भाजपा के सुरजीत सिंह सलाथिया 30309 वोटों से जीते, उन्हें 43182 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय रविंदर सिंह को 12873 वोट मिले।

विजयपुर (71) : भाजपा के चन्द्र प्रकाश 19040 वोटों से जीते, उन्हें 32859 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राजेश कुमार परगोत्रा को 13819 वोट मिले।

बिश्नाह (अ.जा.) (72) : भाजपा के राजीव कुमार 15627 वोटों से जीते, उन्हें 53435 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के नीरज कुन्दन को 37808 वोट मिले।

सुचेतगढ़ (अ.जा.) (73) : भाजपा के घारू राम 11141 वोटों से जीते, उन्हें 39302 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के भूषण लाल को 28161 वोट मिले।

आर.एस.पुरा – जम्मू दक्षिण (74) : भाजपा के डॉ. नरिंदर सिंह रैना 1966 वोटों से जीते, उन्हें 43317 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के रमन भल्ला को 41351 वोट मिले।

बाहु (75) : भाजपा के विक्रम रंधावा 11251 वोटों से जीते, उन्हें 40385 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के तरनजीत सिंह टोनी को 29134 वोट मिले।

जम्मू पूर्व (76) : भाजपा के युधवीर सेठी 18114 वोटों से जीते, उन्हें 42589 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के योगेश साहनी को 24475 वोट मिले।

नगरोटा (77) : भाजपा के देवेन्द्र सिंह राणा 30472 वोटों से जीते, उन्हें 48113 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह को 17641 वोट मिले।

जम्मू पश्चिम (78) : भाजपा के अरविंद गुप्ता 22127 वोटों से जीते, उन्हें 41963 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के मनमोहन सिंह को 19836 वोट मिले।

जम्मू उत्तर (79) : भाजपा के शाम लाल शर्मा 27363 वोटों से जीते, उन्हें 47219 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अजय कुमार सधोत्रा को 19856 वोट मिले।

मढ़ (अ.जा.) (80) : भाजपा के सुरिंदर कुमार 23086 वोटों से जीते, उन्हें 42563 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के मुल्ला राम को 19477 वोट मिले।

अखनूर (अ.जा.) (81) : भाजपा के मोहन लाल 24679 वोटों से जीते, उन्हें 49927 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के अशोक कुमार को 25248 वोट मिले।

कालाकोट-सुंदरबनी (83) : भाजाप के रणधीर सिंह 14409 वोटों से जीते, उन्हें 35010 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के यशु वर्धन सिंह को 20601 वोट मिले।

कांग्रेस

वागूरा-क्रीरी (12) : कांग्रेस के इरफ़ान हाफ़िज़ लोन 7751 वोटों से जीते, उन्हें 17002 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के सैयद बशारत अहमद बुखारी को 9251 वोट मिले।

बांदीपुरा (15) : कांग्रेस के निज़ाम उद्दीन भट्ट 811 वोटों से जीते, उन्हें 20391 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय उस्मान अब्दुल माजिद 19580 वोट मिले।

सेंट्रल शाल्टेंग (26) : कांग्रेस के तारिक हमीद कर्रा 14395 वोटों से जीते, उन्हें 18933 वोट मिले। वहीं, निर्दलीय मुहम्मद इरफ़ान शाह को 4538 वोट मिले।

डोरू (41) : कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर 29728 वोटों से जीते, उन्हें 44270 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मोहम्मद अशरफ़ मलिक को 14542 वोट मिले।

अनन्तनाग (44) : कांग्रेस के पीरज़ादा मोहम्मद सैयद 1686 वोटों से जीते, उन्हें 6679 वोट मिले। वहीं, जम्मू एण्ड कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मेहबूब बेग को 4993 वोट मिले।

राजौरी (अ.ज.जा.) (85) : कांग्रेस के इफ्तकार अहमद 1404 वोटों से जीते, उन्हें 28923 वोट मिले। वहीं, भाजपा के विबोध कुमार को 27519 वोट मिले।

बिजबेहरा से जीती एनसी, महबूबा मुफ्ती की बेटी हारीं

श्री गुफवाड़ा-बिजबेहरा सीट से एनसी के उम्मीदवार बशीर अहमद शाह वीरी चौधरी ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 33299 वोट मिले हैं। वहीं, महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी की उम्मीदवार इल्जिता मुफ्ती को 23529 वोट मिले हैं।

बडगाम सीट से उमर अब्दुल्ला जीते

नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में बडगाम विधानसभा सीट से जीत हासिल की और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 18,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया।

मुझे लगता है लोग स्थिर सरकार चाहते थे : महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर चुनावों पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे लगता है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते थे और उन्होंने सोचा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस यह सरकार दे सकते हैं और भाजपा को दूर रख सकते हैं।

डोडा विधानसभा सीट AAP प्रत्याशी आगे

जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार मेहराज मलिक करीब 4000 से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।

पीडीपी ने हार स्वीकार की

महबूबा मुफ्ती की बेटी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। वहीं, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एग्जिट पोल पूरी तरह से समय की बर्बादी है।

जम्मू के कठुआ से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में पहला परिणाम घोषित कर दिया है। जम्मू के कठुआ जिले की बशोली सीट से बीजेपी के दर्शन कुमार ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को हराया है।

जम्मू-कश्मीर में कौन-किस सीट से आगे-पीछे

  • जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं।
  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद को छम्ब सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ते हुए देखा जा रहा है।
  • चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी भी बनिहाल से पीछे चल रहे हैं।
  • चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सुबह 10.45 बजे तक उपलब्ध रुझानों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख को 5,142 वोट मिले हैं।
  • वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी से 7,721 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
  • रुझानों के अनुसार, तारा चंद को छम्ब सीट पर 1,728 वोट मिले हैं। वे निर्दलीय उम्मीदवार सतीश शर्मा से काफी पीछे हैं, जिन्हें 13,434 वोट मिले हैं। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार को 10,542 वोट मिले हैं।

रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत

जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग की ओर से जारी 90 विधानसभा सीटों के रुझानों के मुताबिक, जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जेकेएनसी 39 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 8, बीजेपी 28, पीडीपी 3, जेपीसी 2, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 और निर्दलीय उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राजौरी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कहा कि मतगणना शुरू होने जा रही है। वोटों की गिनती से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा कर ली गई है। सभी ECI साइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। तगणना प्रक्रिया में कोई व्यवधान न आए, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।

जम्मू कश्मीर में 90 सीटों की फाइट

जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए और नौ अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए यानी कुल 16 सीटें आरक्षित हैं। जम्मू रीजन में 43 विधानसभा सीटें हैं और कश्मीर घाटी में 47। इन सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले गए।

  • पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान हुआ था।
  • दूसरे चरण में 26 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
  • तीसरे और अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों के लिए वोट डाले गए थे।
  • सूबे में कुल मिलाकर 63.88 फीसदी मतदान हुआ है।
  • चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण की 24 सीटों पर 61.38, दूसरे चरण की 26 सीटों पर 57.31 फीसदी और तीसरे चरण की 40 सीटों पर 69.69 फीसदी वोटिंग हुई।
  • वोटिंग को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। 69.37 फीसदी पुरुषों के मुकाबले कहीं अधिक 70.02 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button