इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, वर्दी फाड़ी, नगर निगम चौराहे की घटना का VIDEO वायरल

इंदौर। शहर में एक बार फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एमजी रोड थाना क्षेत्र के नगर निगम चौराहे पर एक ट्रैफिक एसआई को बदमाश ने पीट दिया और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। घटना सुबह करीब 11.30 बजे की है। एसआई ने आरोपी की शिकायत एमजी रोड थाने पर की है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो एक युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

आपस में लड़ रहे थे दो युवक

जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक एसआई नाथूराम दौहरे और दो आरक्षक आशीष और अतुल नगर निगम चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे। वे ट्रैफिक संभाल रहे थे, तभी दो युवक आपस में लड़ने लगे। इसके चलते नगर निगम चौराहे पर जाम लग गया। एसआई उन्हें समझाने और शांत कराने पहुंचे इस बीच दोनों में से एक युवक एसआई से विवाद करने लगा और वर्दी पकड़ ली। बताया जा रहा कि शराब के नशे में गाड़ी चला रहे युवक ने मारपीट की। क्योंकि शराबी युवक ने ऑटो चालक को टक्कर मारी थी।

https://x.com/psamachar1/status/1833408878408532060

एसआई से झूमाझटकी कर वर्दी फाड़ी

समझाइश दे रहे पुलिसकर्मी के साथ ही शराबी विवाद करने लगा और वह एसआई से झूमाझटकी करने लगा। युवक ने एसआई को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इससे मोबाइल, वॉकीटॉकी और दूसरा सामान गिर गया। साथ ही वर्दी फट गई और उसके बटन भी टूट गए। वहीं घटनाक्रम के दौरान आरक्षक अतुल और आशीष मौके पर खड़े रहे। वहां मौजूद राहगीर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे।

एसआई ने एमजी रोड थाने में की शिकायत

इसके बाद एसआई ने मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ एमजी रोड थाने में शिकायत की है। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है। उस पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, ड्रिंक एंड ड्राइव सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी भागीरथपुरा का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें- सिहोरा : खड़े ट्रक से टकराया लोडिंग वाहन, वाहन मालिक और चालक की मौत, NH-30 पर मोहला गांव के पास हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button