ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गुजरात-उत्तरप्रदेश के भाजपा नेता भी आएंगे मप्र, संभालेंगे चुनावी प्रबंधन

राजीव सोनी भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बूथ स्तर तक अपना सशक्त नेटवर्क बनाने की कवायद तेज कर दी है। प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सत्ता-संगठन की बैठकों में जिला स्तर पर ऐसे अनुभवी कार्यकर्ता तैनात करने को कहा है जो सिर्फ चुनावी कामकाज देखेंगे। इनके अलावा सीमावर्ती राज्यों गुजरात, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के कार्यकर्ता भी चुनावी प्रबंधन के मोर्चे पर लगाए जा रहे हैं। यह टीम अपने कामकाज को लेकर चुनाव प्रभारी को रिपोर्ट करेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जुलाई को फिर से भोपाल आकर सत्ता-संगठन के नेताओं से चुनावी रणनीति और प्रबंधन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। भाजपा ने संगठन के कामकाज के लिए संभागीय और जिला स्तर पर प्रभारियों को पहले ही नियुक्त किया है। अब चुनाव प्रभारियों की तैनाती की जा रही है। पड़ौसी राज्यों के चुनावी प्रबंधन में माहिर नेताओं को भी बुलाया है। आकांक्षी अर्थात हारी हुई 103 सीटों पर वरिष्ठ नेताओं प्रभारी बनाकर भेजा जा चुका है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव के लिए अलग से जिला प्रभारियों को तैनात करने नेताओं की सूची तैयार करा रहे हैं।

मॉनिटरिंग और फीडबैक : जिला स्तर पर तैनात होने वाले ये चुनाव प्रभारी खासतौर पर चुनावी तैयारियां, सभाएं, रैली और चुनाव आयोग से जुड़े मामलों पर विशेष फोकस करेंगे। ये पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और खासतौर पर यादव-वैष्णव को रिपोर्ट करेंगे। बूथ स्तर होने वाली गतिविधियों का फीडबैक देंगे।

हारी हुई सीटों पर रणनीति

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को विधानसभा की 230 में से 109 सीटों पर ही सफलता मिली थी। मार्च 2020 की सियासी उथल-पुथल और उपचुनाव के बाद भाजपा 127 सीटों पर काबिज हो गई। इसके बाद संगठन ने हारी हुई 103 आकांक्षी सीटों पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी तैनात किया है। इन सीटों पर भाजपा ने इस बार नए सिरे से चुनावी रणनीति और माइक्रो स्तर पर प्रबंधन की कवायद शुरू की है।

चुनावी ड्यूटी पर जल्द ही आएंगे अन्य राज्यों के भाजपाई

मप्र में दूसरे राज्यों के बूथ विस्तारक एक सप्ताह तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विभिन्न जिलों में गुजरात, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के अनुभवी भाजपा कार्यकर्ता जल्द ही चुनावी कामकाज में मदद के लिए आएंगे। चुनावी दृष्टि से संगठन में यह रुटीन परंपरा है। – वीडी शर्मा अध्यक्ष, मप्र भाजपा.

संबंधित खबरें...

Back to top button