अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका : ट्रेनिंग के समय फाइटर वाहन पलटा, नौसेना के एक जवान की मौत; 14 घायल

सैन डिएगो। अमेरिका के सैन डिएगो में ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां फाइटर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान नौसेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी। मरीन कॉर्प्स ने कहा कि दुर्घटना में एक लड़ाकू विमान भी शामिल है।

कब हुआ हादसा ?

मरीन कॉर्प्स के अधिकारी ने बताया कि ‘ग्राउंड मूवमेंट ट्रेनिंग’ के दौरान ‘मरीन कॉर्प्स बेस कैंप पेंडलटन’ में मंगलवार शाम करीब 6 बजे यह हादसा हुआ। अमेरिकी नौसेना ने कहा कि घायलों को इलाज और जांच के लिए क्षेत्रीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अधिकारी ने घायलों की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

घटना की जांच जारी

सेना ने कहा कि मृतक सैनिक की पहचान तब तक उजागर नहीं की जाएगी, जब तक कि सैन्य नीति के अनुसार उसके परिवार को सूचित नहीं किया जाता। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सदन की कार्यवाही में दर्शक दीर्घा से घुसे दो शख्स; जूते से स्प्रे निकालकर छिड़का

संबंधित खबरें...

Back to top button