अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

पाक के पंजाब की सीएम मरियम नवाज का फरमान- शादी में बनाई जाए सिर्फ एक डिश

‘वन-डिश’ पॉलिसी का होगा सख्ती से पालन, पैसे बरसाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

इस्लामाबाद। पाक के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने शादी समारोहों में ‘वनडिश’ नियम को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। यह कम आय वाले परिवारों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए लागू किया गया है। मुख्यमंत्री मरियम नवाज की अध्यक्षता में हुए प्रांतीय कैबिनेट सत्र में कई अन्य अहम फैसले लिए गए। उल्लेखनीय है कि नागरिकों के बीच धन के प्रदर्शन को कम करने और वित्तीय चुनौतियों के बावजूद शादी की महंगी दावत देने की मजबूरी को खत्म करने के लिए इस कानून को लाया गया था।

नियम के अनुसार प्रांतीय अधिकारियों को इस नियम को सख्ती से पालन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अंतर्गत यदि लोगों ने स्थानीय और विदेशी मुद्राओं की बौछार करके, साथ ही मेहमानों को महंगा भोजन परोसा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें, बिगड़ते बिजली संकट के बीच एनर्जी बचाने के लिए संघीय कैबिनेट ने 2022 में इस्लामाबाद में रात 10 बजे के बाद शादी समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का भी फैसला किया था।

आर्थिक संकट में फंसा है पाक, आईएमएफ से मांग रहा मदद

पाकिस्तान पिछले काफी समय से भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश की चरमराती इकॉनोमी को मजबूत करना शहबाज शरीफ सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। शरीफ एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मदद की उम्मीद कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर अपने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक नए लोन प्रोग्राम पर चर्चा की थी। यह बैठक रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक मीटिंग के दौरान हुई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button