भोपालमध्य प्रदेश

MP Corona Update : 49 जिलों में 6,970 नए केस दर्ज, इंदौर में संक्रमण दर 17.05% हुई; छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज के एग्जाम टले

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी तेज रफ्तार से लोगों को संक्रमित कर रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 49 जिलों में 6,970 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 2106 मरीज ठीक हुए। इंदौर में कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति खराब होती जा रही है। बीते 24 घंटे में अकेले इंदौर में कोरोना के 1890 नए मरीज मिले हैं। वहीं छिंदवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में 6 स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिलने से एग्जाम टाल दिए गए हैं।

कहां कितने मरीज मिले

  • भोपाल में 1398 मरीज मिले। एक्टिव केस की संख्या 6,578 हुई।
  • ग्वालियर में 600 पॉजिटिव आए। एक्टिव केस की संख्या 3869 हुई।
  • जबलपुर में 593 केस मिले। एक्टिव केस की संख्या 2574 हुई।
  • सागर में 338 पॉजिटिव आए हैं।
  • छिंदवाड़ा में 59 नए संक्रमित मिले हैं।
  • 51 जिलों में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 34 हजार 973 पहुंच गई है।
  • नए मरीजों में 4517 फुली वैक्सीनेटेड हैं।

ग्वालियर के रानी महल में कोरोना विस्फोट

डबरा सिविल कोर्ट में पदस्थ 42 साल के एडीजे, उनके रीडर, स्टेनो सहित स्टाफ के पांच लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं ग्वालियर के रानी महल में 22 कर्मचारी संक्रमित मिलने के बाद 14 और नए संक्रमित मिले हैं।

इंदौर में संक्रमण दर

इंदौर में संक्रमण दर 17.05% हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या 10,313 हो गई है। एक्टिव मरीजों की तुलना में 1.2% को ही भर्ती रखने की जरूरत पड़ रही है। वहीं ग्वालियर में 3603 सैंपल की जांच में 678 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें- Weather Update : उत्तर भारत में जारी रहेगा शीतलहर का कहर, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

संबंधित खबरें...

Back to top button