
इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र की ग्रीन व्यू कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने अपनी शादी की पहली सालगिरह के एक दिन पहले आत्महत्या कर ली। मृतका स्वाति गायकवाड़ ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने अंगदान की इच्छा जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कराटे प्रशिक्षक थी स्वाति
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्वाति गायकवाड़ एक कराटे खिलाड़ी थी और स्कूल में बच्चों को कराटे सिखाती थी। वह मूल रूप से देवास की रहने वाली थी और उसकी शादी लसुड़िया के ग्रीन व्यू कॉलोनी निवासी अमित गायकवाड़ से हुई थी।
नहीं मिला कोई पारिवारिक विवाद
अब तक की जांच में किसी भी तरह के पारिवारिक विवाद या मानसिक तनाव की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल कर रही है। फिलहाल, लसुड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।