भोपालमध्य प्रदेश

शिक्षक, विद्यार्थी के शारीरिक एवं सामाजिक विकास में सहयोगी

पीसीपीएसआरसी में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

I am Bhopal । पीपुल्स पैरामेडिकल कॉलेज में ‘प्रभावाली शिक्षण एवं अध्ययन, विद्यार्थी बोधन एवं परामर्श की विभिन्न तकनीक’ विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डॉ. नावेद अहमद, मनोवैज्ञानिक ने वर्तमान समय में विषय की उपयोगिता पर जोर देते हुए बताया की वर्तमान स्थिति में विद्यार्थी में शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन से होने वाले तनाव, परस्पर मतभेद, भविष्य को लेकर चिंता, भावनात्मक एवं मानसिक असंतुलन जैसी परेशानियां देखने को मिलती हैं।

ऐसे समय पर उन्हें पालकों के बाद शिक्षक ही उचित सलाह प्रदान कर सकते हैं। उनकी उचित सलाह से विद्यार्थियों को जीवन को नई दिशा मिल सकती है जो उनके शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक विकास में सहयोग प्रदान करती है। संस्था में डेमोंस्ट्रेटर पद पर कार्यरत अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि वह शिक्षा में अभी नए हैं ऐसे में काउंसलिंग टेक्निक्स का ज्ञान उनके लिए बहुत उपयोगी रहा। कार्यक्रम के दौरान फिजियोथैरेपी, लैब टेक्नीशियन, डायलिसिस, एवं अनेसथिसिया के 11 शिक्षक सक्रीय रूप से शामिल हुए।

संबंधित खबरें...

Back to top button