इंदौरमध्य प्रदेश

धार : कारम नदी पर बने डैम के फूटने का डर, सेना ने संभाला मोर्चा; सीएम ने दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर निर्माणाधीन डैम में लीकेज के बाद फूटने के खतरे को देखते हुए सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। बता दें कि सेना के जवान शुक्रवार रात 2 बजे धार पहुंचे। इसके बाद सुबह 9.30 बजे तक मेजर समेत आर्मी के 40 जवान डैम पहुंच गए। एनडीआरएफ की सूरत, वडोदरा, दिल्ली और भोपाल से एक-एक टीम भी रवाना हो गई है। हर टीम में 30 से 35 ट्रेंड जवान शामिल हैं।

डैम का पानी निकालने के लिए दूसरी तरफ खोदी जा रही नहर

डैम के दूसरे छोर से पानी निकालने की कोशिश

मेजर ने बताया कि सेना के 50 और जवान आने वाले हैं। वहीं, डैम के दूसरे छोर से पानी निकालने के लिए नहर बनाई जा रही है। बता दें कि पहले दो मशीनें खुदाई कर रहीं थीं, अब मशीनों की संख्या बढ़ाकर 5 कर दी गई है। अब तक 30 फीट गहरा गड्‌ढा कर चुके हैं। जमीन में सोलडर पत्थर और मिट्‌टी के कारण मशीनों को काम करने में दिक्कत आ रही है।

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, उद्योग संवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मौके पर मौजूद

सीएम शिवराज ने धार कलेक्टर को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम से धार में निर्माणाधीन डैम की वर्तमान वस्तु स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की एवं कलेक्टर धार से चर्चा कर विस्तृत ब्यौरा प्राप्त किया। सीएम ने बताया कि डैम सुरक्षा टीम से जुड़े विशेषज्ञों से चर्चा की गई है। पूरे देश के विशेषज्ञों से संपर्क कर परामर्श प्राप्त किया गया है। जनता की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

सीएम शिवराज ने वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम से धार में निर्माणाधीन डैम की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें- कारम नदी के डैम से लीकेज, किनारे से धंसकने लगी मिट्टी; कई गांवों में अलर्ट जारी, देखें Video

सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खतरे में आए गांव के लोगों को अन्य जगह ले जाएं। इसके साथ ही सीएम ने धार कलेक्टर को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने बताया कि हमारे दोनों मंत्री जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव कल से ही डैम स्थल पर मौजूद हैं। हमारे इंजीनियर विशेषज्ञों की टीम, कमिश्नर, कलेक्टर, सभी प्रशासनिक अधिकारी बांध स्थल पर और प्रभावित होने वाले क्षेत्र में कल से ही मौजूद हैं।

सीएम ने आगे कहा कि कल भी और आज भी मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस स्थिति के बारे में पूरी चर्चा हुई है। रुड़की के विशेषज्ञ डॉक्टर एनके गोयल से हम लगातार संपर्क में हैं। वह हमें गाइड कर रहे हैं। डैम सुरक्षा के राष्ट्रीय विशेषज्ञ का भी मार्गदर्शन में प्राप्त हो रहा। निर्माणाधीन डैम से सीपेज के कारण जो परिस्थिति पैदा हुई है, मैं उसकी लगातार समीक्षा कर रहा हूं। जनता की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा धार जिले के 12 गांव एवं खरगोन जिले के 6 गांव के प्रवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। नागरिकों से अपील है कि वह प्रशासन का सहयोग करें।

ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

कांग्रेस ने भी बनाई जांच कमेटी

डैम की जांच के लिए कांग्रेस ने भी जांच कमेटी गठित की है। इसमें धार अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, गंधवानी विधायक उमंग सिंगार, कुक्षी विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल, इंदौर विधायक संजय शुक्ला, देपालपुर विधायक विशाल पटेल, सरदारपुरा विधायक प्रताप ग्रेवाल, धरमपुरी विधायक प्राचीलाल मेडा, मनावर विधायक डॉ. हीरा अलावा शामिल हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कमेटी बनाकर जल्द रिपोर्ट देने का कहा है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button