जबलपुरमध्य प्रदेश

सांसद राकेश सिंह ने कहा : रेल यात्री सुविधाओं और नई ट्रेनों के संचालन से बढ़ेगी विकास की गति

जबलपुर मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक में सांसद राकेश सिंह शामिल हुए। इस दौरान सांसद राकेश सिंह ने कहा कि पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशनों के विकास एवं रेल सुविधाओं की अति आवश्यकता है। जोन मुख्यालय होने के कारण जबलपुर के विकास में पश्चिम मध्य रेल जोन की सहभागिता की अत्यधिक अपेक्षाएं हैं। रेल यात्री सुविधाओं और नई ट्रेनों के संचालन से विकास को गति मिलती है।

बैठक में जबलपुर सांसद ने रखा मांग पत्र

  • जबलपुर रेलवे स्टेशन का विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकास की मांग।
  • मदनमहल स्टेशन का टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकास की मांग।
  • जबलपुर के स्टेशन सिहोरा, भेड़ाघाट, भिटौनी, अधारताल, देवरी, गोसलपुर, डुंडी, पहरुआ (छपरा) स्टेशनों में यात्री सुविधाओं, नई ट्रेनों के संचालन, ट्रेनों के स्टॉपेज, गाड़ियों के पुनः संचालन, फेरे बढ़ाये जाने, केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर रखी मांग।

जबलपुर से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button